झारखंड के 1500 हवलदारों को दी जाएगी 12 सप्ताह की ट्रेनिंग, ASI में प्रमोशन…

किसी अन्य प्रशिक्षण संस्थान में योगदान कर प्रशिक्षण पूर्ण करने का अनुरोध किया है। इसे लेकर इन सभी 23 हवलदार को JAP- 10 ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग पूरा करने का आदेश दिया जाता है।

Team News Aroma

रांची : समस्याओं से परेशान हवलदार स्तर के पुलिसकर्मियों की JAP- 10 में ट्रेनिंग होगी। इससे संबंधित आदेश सोमवार को आईजी ट्रेनिंग (IG Training) ने जारी कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि हवलदार से ASI के पद पर प्रोन्नति के लिए 1500 हवलदारों को 12 सप्ताह की (Training) कराने का निर्देश दिया गया है।

सूची में 23 ऐसे हवलदार हैं..

इस सूची में 23 ऐसे हवलदार हैं, जिन्होंने खुद का पारिवारिक और चिकित्सीय समस्याओं के कारण वर्तमान में आदेशित प्रशिक्षण संस्थान (Training Institute) से किसी अन्य प्रशिक्षण संस्थान में योगदान कर प्रशिक्षण पूर्ण करने का अनुरोध किया है। इसे लेकर इन सभी 23 हवलदार को JAP- 10 ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग पूरा करने का आदेश दिया जाता है।

JAP-10 ट्रेनिंग (Training) के लिए इन पुलिसकर्मियों अजीत कुमार सिंह,प्रमोद कुमार साव, रामबली मंडल, मेरी एलिसवा, खुर्शीद आलम, कनक सिंह, प्रेमानंद महतो, संतोष कुमार यादव, दुबराज हांसदा, अशोक कुमार दुबे, कमेलश शर्मा, उदय प्रताप सिंह,मंजू देवी, पुनेश कुमार, सुबोध कुमार यादव, संजय कुमार सिंह, हसन खान, शिव नारायण यादव, हितेंद्र उपाध्याय, लक्ष्मी लामा, शत्रुघ्न चौधरी, सुरेन्द्र बैठा और कमेश महतो के नाम शामिल हैं।

Share This Article