दुमका में तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का कृषि मंत्री ने किया उद्धघाटन

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री बादल को टूर्नामेंट के संयोजक सह डीआईजी, संताल परगना प्रमंडल सुदर्शन मंडल ने स्मृति चिन्ह एवं टी-शर्ट भेंट कर सम्मानित किया

News Aroma Media

दुमका: तीन दिवसीय ईस्ट जोन सलेक्शन ट्रायल बैडमिंटन टूर्नामेंट (East Zone Selection Trial Badminton Tournament) का उद्घाटन सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Badal Patrlekh) ने शनिवार को किया।

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री बादल को टूर्नामेंट के संयोजक सह DIG, संताल परगना प्रमंडल सुदर्शन मंडल ने स्मृति चिन्ह एवं टी-शर्ट भेंट कर सम्मानित किया।

दुमका में तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का कृषि मंत्री ने किया उद्धघाटन-Agriculture Minister inaugurated three-day badminton tournament in Dumka

उद्घाटन कार्यक्रम (Opening Ceremony) को संबोधित करते हुए राज्य के विभिन्न जिलों से दुमका पहुंचे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य के किसी जिले में दुमका की तरह बैडमिंटन का टूर्नामेंट नहीं होता है। राज्य के दुमका जिले में बैडमिंटन टूर्नामेंट अधिक होता है। टूर्नामेंट आयोजन में DIG की महती भूमिका को सराहा।

दुमका में तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का कृषि मंत्री ने किया उद्धघाटन-Agriculture Minister inaugurated three-day badminton tournament in Dumka

नन्ही खिलाड़ी मीरा कुमारी ने किया जिला का नाम रौशन

उन्होंने कहा कि जिले के गुहियाजोरी के मकरो गांव की नन्ही खिलाड़ी मीरा कुमारी लेजर रन प्रतियोगिता (Laser Run Competition) में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए महाराष्ट्र में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल कर राज्य और जिला का नाम रौशन किया।

एक छोटे से गांव से आने वाली मीरा का महाराष्ट्र जैसे बड़े शहर में ख्याति हासिल करना काबिले तारीफ है। कृषि मंत्री ने इस अवसर पर खिलाड़ी मीरा कुमारी को क्रॉकरी सेट, ट्रैक शूट, गिफ्ट हैम्पर एवं नगद राशि 11 हजार देकर सम्मानित किया।

दुमका में तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का कृषि मंत्री ने किया उद्धघाटन-Agriculture Minister inaugurated three-day badminton tournament in Dumka

जिले में बैडमिंटन को बढावा देने के लिए दुमका पुलिस और DIG के कार्यों को सराहा। उद्घाटन कार्यक्रम में पाचुवारा,नॉर्थ कोल माईनस, अमड़ापाड़ा के प्रबंधक अभिजीत, डीएमओ, दुमका कृष्ण कुमार किस्कू,डॉ तुषार ज्योति, जिला खेल पदाधिकारी, DSP, मुख्यालय, SDPO, सदर आदि मौजूद थे।

x