Jharkhand News: रांची के डुमरदगा बुटी की रहने वाली सुलेखा कुमारी को लोन ऐप के नाम पर साइबर ठगों ने 2 लाख 21 हजार 350 रुपये की ठगी का शिकार बनाया। ठगों ने अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल किया।
सुलेखा ने गुरुवार, 8 मई, 2025 को रांची साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें स्क्रीनशॉट और बैंक स्टेटमेंट को सबूत के तौर पर पेश किया।
कैसे फंसी सुलेखा ठगी के जाल में?
सुलेखा ने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते 2 फरवरी, 2025 को कैश ऐश (Cash ACE) नामक लोन ऐप से 12 हजार रुपये का कर्ज लिया था, जिसकी अंतिम किस्त 15 फरवरी को चुकानी थी। लेकिन 12 फरवरी से ही अलग-अलग नंबरों से फोन और मैसेज आने शुरू हो गए, जिसमें लोन तुरंत चुकाने का दबाव बनाया गया।
सुलेखा ने उसी दिन 12 हजार रुपये की पूरी राशि चुका दी। इसके बावजूद कॉल और मैसेज का सिलसिला नहीं रुका।
ठगों ने व्हाट्सएप पर सुलेखा को अश्लील फोटो और वीडियो भेजे, जो उनके फोन में सेव अन्य नंबरों पर भी भेजे गए। धमकी दी गई कि अगर और पैसे नहीं दिए, तो ये सामग्री उनके रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों को भेज दी जाएगी।
डर और शर्मिंदगी के कारण सुलेखा ने कई किस्तों में 2 लाख 21 हजार 350 रुपये का भुगतान किया। फिर भी धमकियां बंद नहीं हुईं। आखिरकार, सुलेखा ने DC कार्यालय में शिकायत की और फिर साइबर थाने में FIR दर्ज कराई।




