झारखंड

देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 47,905 नए मामले, 550 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 86 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 47 हजार 905 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 86,83,917 पर पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों में 550 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,28,121 तक पहुंच गई है।

गुरुवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों मुताबिक देश में 4,89,294 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है कि कोरोना से अब तक 80,66,502 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 92.89 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 11 लाख से अधिक किए गए टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 11 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक 11 नवम्बर को 11,93,358 टेस्ट किए गए। देश में अब तक कुल 12,19,62,509 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker