Homeझारखंडकोडरमा में अवैध हथियार के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार

कोडरमा में अवैध हथियार के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

कोडरमा: कोडरमा (Koderma) जिला में पुलिस ने कुख्यात अपराधी (Criminal) बबलू राय सहित सात अपराधियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। इनके पास से हथियार (Weapons) सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं।

बताया जाता है कि इसी गिरोह ने बांझेडीह पावर प्लांट (Power Plant) के पास फोर लेन (Four Lane) से गत दिनों हाईवा लूटकांड (Hiwa Robbery) को अंजाम दिया था।

जयनगर थाना में पूरे मामले की जानकारी देते हुए रविवार को माइका अंचल निरीक्षक अवधेश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि बांझेडीह पावर प्लांट खेडोबर के रास्ते में दो अपराधी घूम रहे हैं।

उनके पास हथियार भी है और वे किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। गिरफ्तार किये गये अपराधियों में बबलू राय , अशोक प्रसाद , रामदुलास प्रसाद उर्फ मोटू , बीरेंद्र तिवारी उर्फ वीरू , नागेश्वर दास , सीताराम तिवारी और मेराज अंसारी हैं।

देसी लोडेड पिस्तौल बरामद हुआ

थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम (Police Team) खेडोबर पहुंची, तो देखा कि दो लोग पैदल उधर से आ रहे हैं।

पुलिस की गाड़ी देखते ही लोग भागने लगे़ पुलिस बल के सहयोग से इन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया़ पकड़े गये एक व्यक्ति ने अपना नाम अशोक प्रसाद और दूसरे ने सीता राम तिवारी बताया़।

तलाशी (Checking) के दौरान अशोक प्रसाद की कमर से एक देसी लोडेड पिस्तौल (Desi Loaded Pistol) बरामद हुआ। पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि उसके गैंग (Gang) ने ही 15 नवंबर को बांझेडीह फोर लेन रोड से एक हाईवा लूटी थी।

उसके गिरोह ने चालक को बंदी बना लिया था। घटना के दिन ही पुलिस ने लूटे गये हाईवा और चालक को सकुशल बरामद कर लिया था।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...