Homeबिहारसीतामढ़ी में नूपुर शर्मा का विडियो देख रहे युवक पर हमला मामले...

सीतामढ़ी में नूपुर शर्मा का विडियो देख रहे युवक पर हमला मामले में नया मोड़, पुलिस ने कहा- आपसी विवाद

Published on

spot_img

पटना/सीतामढ़ी: राजस्थान के उदयपुर जैसा ही मामला बिहार में सीतामढ़ी के नानपुर से सामने आया है। अंकित झा नाम का युवक मोबाइल पर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का वीडियो देख रहा था।

इसी दौरान चार बदमाशों ने उसके शरीर पर चाकू से छह बार वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

उसे दरभंगा के DMCH अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी अभी फरार हैं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक जिले में नानपुर के बहेरा गांव निवासी अंकित झा (Ankit Jha) है। अंकित के पिता मनोज झा ने बताया कि उनका बेटा पानी की दुकान पर पान खाने के लिए गया था।

दुकान के बगल में खड़ा होकर वह अपने मोबाइल पर नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था। इसी दौरान मोहम्मद बिलाल अपने साथियों के साथ आया। वह अंकित के नूपुर का वीडियो देखने पर गुस्सा हो गया।

इसके बाद आरोपी ने अंकित के चेहरे पर सिगरेट का धुआं (Cigarette Smoke) उड़ाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर आरोपितों ने चाकू से हमला कर दिया।

अंकित के शरीर पर चाकू से छह वार किए गए हैं। पुलिस ने FIR में नूपुर शर्मा का नाम हटा दिया है। अंकित के पिता ने हमलावरों की गिरफ्तारी के अलावा सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने पांच लोगों को बनाया आरोपी

घटना के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने नानपुर गांव के गौरा निवासी मों बिलाल और मो. निहाल सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया है।

घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों की भीड़ के बीच जख्मी युवक नजर आ रहा है।

घटनास्थल पर खड़े लोग चाकू मारने की बात कह रहे हैं। वीडियो में एक युवक बाइक लेकर निकलने की कोशिश करता दिख रहा है, जिसे वहां मौजूद लोगों ने जबरदस्ती रोक रखा है।

पूरे प्रकरण पर पुपरी डीएसपी विनोद कुमार (DSP Vinod Kumar) ने बताया कि पान दुकान पर दो दोस्त पान खा रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।

पान की दुकान पर भांग भी बेची जा रही थी। इसी बीच चाकूबाजी शुरू हो गई। मामले में नूपुर शर्मा के कनेक्शन से साफ इनकार करते हुए DSP ने कहा कि यह दो दोस्तों के बीच का झगड़ा है। जख्मी युवक खतरे से बाहर है।

spot_img

Latest articles

ट्रंप बोले- भारत पर टैरिफ लगाना मुश्किल था ; भारत ने कहा- अपनी जरूरतें पहले

President Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक नीति ने दुनिया भर...

हजरत रिसालदार शाह बाबा के 218वें उर्स पर चादरपोशी, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज ने दी मुबारकबाद

218th Annual Urs: राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की...

खबरें और भी हैं...

ट्रंप बोले- भारत पर टैरिफ लगाना मुश्किल था ; भारत ने कहा- अपनी जरूरतें पहले

President Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक नीति ने दुनिया भर...