विदेश

Britain के लोगों को ऋषि सुनक से ज्यादा लिज ट्रास पर भरोसा

लंदन: ब्रिटेन के लोगों ने Prime Minister की दौड़ में शामिल भारतीय मूल के Rishi Sunak से ज्यादा लिज ट्रास पर भरोसा जताया है। यह जंग अब निर्णायक मोड़ पर है।

September में नए प्रधानमंत्री की घोषणा होगी।अब तक दोनों उम्मीदवारों के बीच हुई बहस के निष्कर्स में कहा जा सकता है कि लिज ने Rishi पर बाजी मार ली है। पहले ऋषि सुनक इस दौड़ में आगे थे।

टोरी मेंबर्स के ताजा सर्वे में 90 फीसद लोगों ने माना है कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री Liz Tross बनेंगी।

पूर्व चांसलर ऋषि सुनक से 24 अंकों की बढ़त हासिल की

अधिकतर लोगों ने माना है कि लिज Conservative Party की प्रमुख और प्रधानमंत्री बनने के लिए ऋषि से अधिक मजबूत उम्मीदवार हैं। इस सर्वे में 10 फीसद लोगों ने ही Rishi के समर्थन में अपनी बात रखी है।

पॉलिटिकल मार्केट एसमार्केट के प्रमुख Matthew Shadick का कहना है कि पहले लोगों का मानना था कि ऋषि बेहतर कैंपेनर हैं, लेकिन जैसे-जैसे डिबेट आगे बढ़ी वैसे-वैसे Liz के जीतने का भी आंकड़ा बढ़ता चला गया।

यूगोव के सर्वे के मुताबिक Liz Tross ने पूर्व चांसलर ऋषि सुनक से 24 अंकों की बढ़त हासिल की है। सर्वे में दावा किया गया है कि लिज ट्रास इस रेस में Rishi Sunak को 19 अंकों से हराएंगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker