विदेश

बोरिस जॉनसन ने मेरे कॉल का जवाब नहीं दिया: ऋषि सुनक

लंदन: ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Former Finance Minister Rishi Sunak) ने यह खुलासा किया है कि मंत्रिमंडल से पिछले महीने उनके इस्तीफा देने के बाद से निवर्तमान PM बोरिस जॉनसन ने उनके किसी संदेश (Message) या Call का जवाब नहीं दिया है।

उल्लेखनीय है कि सुनक के इस्तीफा देने के बाद Conservative Party के नेता पद के लिए दौड़ ने गति पकड़ ली।

Boris Johnson का उत्तराधिकारी बनने की दौड़ में सुनक

ब्रिटिश PM के तौर पर Boris Johnson का उत्तराधिकारी बनने की दौड़ में सुनक और विदेश मंत्री लिज ट्रस के बीच कांटे की टक्कर हो रही है।

सुनक से बृहस्पतिवार रात South-West England में आयोजित एक कार्यक्रम में यह सवाल किया गया था कि क्या हाल के सप्ताह में उनकी जॉनसन से बात हुई है।

सुनक से पार्टीगेट कांड के बारे में उनका विचार जानना चाहा

कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पद की दौड़ में शामिल प्रत्येक उम्मीदवार से एक प्रश्नोत्तर सत्र में ‘The Daily Telegraph’ की एसोसिएट संपादक Camilla Tomine ने बतौर कार्यक्रम संचालक सुनक से पार्टीगेट कांड के बारे में उनका विचार जानना चाहा।

सुनक से पूछा गया कि क्या जॉनसन ने डाउनिंग स्ट्रीट में Covid के नियम तोड़ने वाली पार्टियों को लेकर संसद को गुमराह किया था।

Sunak ने कहा, ‘‘यह एक संसदीय प्रक्रिया है, सरकारी प्रक्रिया नहीं और मैं सही फैसले लेने के लिए सांसदों की समिति (हाउस ऑफ कॉमंस की विशेषाधिकार समिति) का पूरा सम्मान करता हूं। ’’

PM बनने के बाद एक चीज जो मैं फौरन करूंगा

उन्होंने कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत रूप से उच्च मानदंड में अत्यधिक विश्वास रखता हूं। PM बनने के बाद एक चीज जो मैं फौरन करूंगा, यह कि मंत्रियों के लिए एक स्वतंत्र सलाहकार रखूंगा क्योंकि हर किसी को उस विश्वास, सत्यनिष्ठा, शालीनता को जानने की जरूरत है जो राजनीति के केंद्र में है तथा मैं आगे बढ़कर नेतृत्व करूंगा। ’’

इसके बाद, Tomine ने पूछा कि क्या उन्होंने तब से Johnson से बात की है, इस पर सुनक ने जवाब दिया, ‘‘मैंने संदेश भेजे थे और Call किया था लेकिन उन्होंने मेरे Call का जवाब नहीं दिया।’’

बच्चों के भरोसे छोड़ना सही नहीं है

इस सपताह ‘The Daily Telegraph’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुनक ने करों में कटौती करने से इनकार कर दिया और उनकी सराहना की गई जब उन्होंने कहा , ‘‘Credit Card पर 50 Billion Pounds रखना और इसे चुकाने के लिए बच्चों के भरोसे छोड़ना सही नहीं है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘नेतृत्व के इस दौड़ में मैंने कभी वह चीज नहीं कही जो लोग सुनना चाहते हों। लेकिन मैंने वह चीज कही है जिन्हें सुनने की लोगों को जरूरत है।’’

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker