HomeUncategorizedअच्छी खबर! एक बार फिर सस्ता हुआ खाने का तेल, यहां चेक...

अच्छी खबर! एक बार फिर सस्ता हुआ खाने का तेल, यहां चेक करें रेट

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नयी दिल्ली: विदेशी में तेजी के रुख के बीच शनिवार को दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सरसों और Soybean Oilseeds तथा बिनौला तेल के भाव सुधार के साथ बंद हुए। सरसों, सोयाबीन तेल, मूंगफली तेल तिलहन, कच्चा पामतेल (CPO) और बिनौला तेल के भाव पूर्व-स्तर पर बने रहे।

बाजार के जानकार सूत्रों ने बताया कि गुजरात में जन्माष्टमी की छुट्टियों (Janmashtam Holiday) के दौरान लगभग एक हफ्ते तक कारोबार ढीला रहने के कारण मूंगफली और बिनौला में कारोबार कमजोर है। दूसरा, Groundnut तेल तिलहन के भाव ऊंचा होने से फिलहाल लिवाली भी थोड़ी कम है। इस वजह से मूंगफली Oil तिलहन, बिनौला तेल के भाव पूर्व-स्तर पर बने रहे।

तिलहन के भाव में मामूली सुधार दर्ज

किसानों द्वारा निचले भाव पर बिकवाली से परहेज करने के कारण सरसों और सोयाबीन तेल के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

वहीं Deoiled Cake (DOC) की स्थानीय मांग के कारण सरसों और सोयाबीन तिलहन के भाव में मामूली सुधार दर्ज हुआ। शुक्रवार को Chicago Exchange 1.25 % मजबूत रहने से भी सोयाबीन तिलहन की कीमतों में तेजी आई।

सूत्रों ने कहा कि कांडला बंदरगाह पर पामोलीन की मांग है। गंधमुक्त होने से नमकीन बनाने वाली कंपनियों में इस तेल की मांग है जिससे पामोलीन के भाव भी में बढ़त दर्ज की गई। इस बीच Indonesia ने 15 अगस्त से पामोलीन के निर्यात शुल्क में 22 डॉलर प्रति टन की वृद्धि का फैसला किया है।

CPO की कोरोबारी संभावना कमजोर

सूत्रों ने बताया कि CPO में अधिक कारोबार नहीं है और अधिक कामकाज भी नहीं है। इसके आगे के सौदे मौजूदा भाव से भी काफी कमजोर हैं। ऐसे में CPO की कोरोबारी संभावना कमजोर होने से इस तेल की कीमत पूर्वस्तर पर बनी रही।

शनिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,315-7,365 (42 % कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,940 – 7,065 रुपये प्रति क्विंटल।

 

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,250 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,710 – 2,900 रुपये प्रति टिन।

 

सरसों तेल दादरी- 14,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,340-2,430 रुपये प्रति टिन।

 

सरसों कच्ची घानी- 2,370-2,485 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।

 

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,450 रुपये प्रति क्विंटल।

 

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,250 रुपये प्रति क्विंटल।(डयूटी वाला-जिसमें ज्यादा कामकाज नहीं है)

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,950 रुपये प्रति क्विंटल।(बगैर डयूटी वाला)

 

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,450 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,550 रुपये प्रति क्विंटल।

 

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,650 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,550 रुपये (बिना GST के) प्रति क्विंटल।

 

सोयाबीन दाना – 6,445-6,520 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज 6,245- 6,320 रुपये प्रति क्विंटल।

 

मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...