बिहार

आत्महत्या मामले में समाज और सरकार दोनों दोषी : पप्पू यादव

सहरसा: जिले के नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के सैनी टोला में महाजन के कर्ज के रुपये लौटाने में असमर्थ होने पर आत्महत्या (Suicide) करने वाले 35 वर्षीय सदानंद ठाकुर के परिजन से जाप प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बुधवार को मुलाकात की।

इस दौरन मृतक की Wife सुनीता देवी ने फफकते हुए पूरी घटना से पप्पू यादव को अवगत कराया। जिसके बाद पप्पू यादव ने सिमरी बख्तियारपुर DSP इम्तियाज अहमद से दूरभाष पर बात कर घटना पर संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की।

पप्पू यादव ने मृतक की Wife को 20 हजार रुपये की मदद कर एक बच्चे को मैट्रिक (Matriculation) तक पढ़ाने की घोषणा की।

सरकार के हर पॉलिसी से हम बर्बाद हो गए

Media से बात करते हुए जाप सुप्रीमो ने कहा कि सबसे बड़ा दोषी समाज है और उसके बाद सरकार। क्योंकि हम हमेशा कहते थे कि कोरोनाकाल मे Lockdown के दौरान लोअर मीडिल क्लास और गरीब लोग काफी प्रभावित हुए। सरकार के हर पॉलिसी से हम बर्बाद हो गए।

अब समझिये की मासूम बच्ची के इलाज के लिए सदानंद ठाकुर ने कर्ज उठाया। Lockdown ने उसकी लाइफ को बर्बाद कर दिया।इस मामले में सरकार और समाज दोनो बराबर के दोषी हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker