लाइफस्टाइल

ट्राई करें चिकन के नए डिश ‘Chicken लच्छा पकोड़ा’, एक बार खाएंगे तो स्वाद भूल नहीं पाएंगे!

Chicken Lacha Pakora : बेसन के पकौड़े तो सभी को पसंद होते हैं लेकिन क्या आपने कभी लच्छा लच्चा पकौड़ा (Chicken Lacha Pakora) खाया है।

अगर आप Non-veg खाते हैं तो चिकन लच्छा पकौड़ा रेसिपी (Chicken Lacha Pakora Recipe) ज़रूर ट्राय करें।

आइए जानते हैं इसे तैयार करने की विध…

चिकन लच्छा पकौड़ा कैसे बनाएं?

Chicken Lacha Pakora

आवश्यक सामाग्री

बोनलेस चिकन – 250 ग्राम

बेसन – 2 बड़े चम्मच

मैदा – 2 बड़े चम्मच

कॉर्नफ्लोर – 2 बड़े चम्मच

हल्दी पाउडर – 1/4 टी-स्पून

लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टेबल-स्पून

नमक – स्वादानुसार

गरम मसाला – 1/2 टी-स्पून

नींबू का रस – 3 टीस्पून

अदरक-लहसुन का पेस्ट – 1 टेबल-स्पून

कटा हुआ आलू – 500 ग्राम

काली मिर्च – 1 टी-स्पून

लहसुन पाउडर – 1 छोटा चम्मच

विधि

चिकन लच्छा पकौड़ा (Chicken Flakes Pakoda ) तैयार करने के लिए सबसे पहले चिकन के बोनलेस पीस को अच्छी तरह से धो लें।

Chicken Lacha Pakora

इसके बाद इसमें बेसन, कॉर्नफ्लोर, मैदा, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर इसे मैरीनेट कर लें।
अब पकौड़े के लिए लच्छा तैयार करने के आलू को छीलकर उबाल लें। इसके बाद इसे कद्दूकस कर लें।

अब कद्दूकस किए हुए आलू में मैदा, काली मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, लहसुन पाउडर और नमक डालकर इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें।

इसके बाद इसे करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें, ताकि आलू से पानी छोड़ सके।

Chicken Lacha Pakora

अब एक बड़ी कड़ाही में धीमी आंच पर तेल गर्म करके पकौड़े करें।

इसके बाद हथेली पर आलू के मिश्रण का एक बड़ा चम्मच लें, इसके ऊपर मेरीनैट किया हुआ चिकन का टुकड़ा डालें।
अब इसके ऊपर एक और बड़ा चम्मच आलू का मिश्रण डालकर इसे गोलाकर में बंद करके तलें।

जब आलू कुरकुरा हो जाए तो इसे तेल से निकाल लें। इसी तरह सारे चिकन को चल लें।

लीजिए चिकन लच्छा पकौड़ा तैयार है। इसे बार चटनी और सॉस के साथ सर्व करें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker