मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नहीं पहुंचे ED ऑफिस, मांगा तीन सप्ताह का समय

0
16
hemant soren
Advertisement

रांची: Illegal Stone Mining (अवैध पत्थर खनन) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री Hemant Soren को बुलाया था। गुरुवार को उनसे पूछताछ होनी थी लेकिन वे ED दफ्तर नहीं गए।

मुख्यमंत्री सचिवालय का कर्मी गुरुवार को करीब 3.30 बजे हेमंत सोरेन का जवाब लेकर ED ऑफिस पहुंचा। मुख्यमंत्री ने भेजे गए पत्र में ED से तीन सप्ताह का वक्त मांगा है।

पुलिस मुख्यालय को पत्र भेज कर सुरक्षा की मांग की थी

विरोध प्रदर्शन को लेकर ED Office (ईडी कार्यालय) में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। ED के द्वारा पिछले कई दिनों से हो रही कार्रवाई में कई बड़े कारोबारी और राजनीतिक चेहरे सामने आए हैं, जिसे लेकर ED के पदाधिकारियों ने अंदेशा जताया था कि राजनीतिक शख्सियत से पूछताछ के दौरान कार्यकर्ता या समर्थकों के द्वारा विरोध किया जा सकता है।

इसी को लेकर ED के पदाधिकारियों ने पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय को पत्र भेज कर सुरक्षा की मांग की थी। इसके बाद भारी संख्या में सुरक्षाबलों (Security Forces) की तैनाती कर दी गई।