Homeझारखंडघाटशिला में विज्ञान प्रदर्शन में तैयार किए गए रॉकेट में हुआ जोरदार...

घाटशिला में विज्ञान प्रदर्शन में तैयार किए गए रॉकेट में हुआ जोरदार विस्फोट, कई विद्यार्थी घायल

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची: झारखंड (Jharkhand) के पूर्वी सिंहभूम जिले (East Singhbhum District) के एक कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी (Science Exhibition) के दौरान ऐसा हादसा हुआ, जिसे सुनकर हर कोई हैरान परेशान है।

बताया जा रहा है कि घाटशिला अनुमंडल के घाटशिला कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शन लगाई गई थी। इसी प्रदर्शनी में तैयार किए गए एक रॉकेट (Rocket) में जोरदार धमाका हो गया।

विस्फोट इतना तेज था कि इसमें करीब आठ विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में सभी विद्यार्थियों को अस्पताल ले जाया गया।

विस्फोट में छात्रा कुलसुम परवीन गंभीर रूप से घायल हो गयी है। चिकित्सकों ने बताया कि अचानक प्रेशर डाउन होने से वह अचेत हो गई।

घायल छात्र-छात्राओं में सौरभ नामाता, राहुल कैयवर्त, सुनील महतो, अमन कुमार झा, आरती हेम्ब्रम, सुदीप शाह, अभि अख्तर, कुलसुम परवीन शामिल हैं।

तकनीकी गड़बड़ी के चलते हुआ धमाका

घाटशिला कॉलेज में शैक्षणिक मॉडल प्रदर्शनी (Educational Model Exhibition) के दौरान इंटर भौतिक विभाग के विद्यार्थियों ने रॉकेट बनाया था।

इस रॉकेट में कुछ तकनीकी गड़बड़ी हो गयी और उसकी वजह से रॉकेट में विस्फोट हो गया। इस घटना में आसपास मौजूद लगभग आठ छात्र-छात्राओं को आंशिक चोटें आयीं हैं।

खुली जगह में चल रही थी उड़ाने की तैयारी

मॉडल्स का जब वहां मौजूद लोग अवलोकन कर रहे थे, तो विद्यार्थियों ने बताया कि रॉकेट उड़कर ऊपर फटता भी है। इसके बाद खुली जगह में इसे उड़ाने की तैयारी चल ही रही थी कि किसी दूसरे बच्चे ने उड़ने की बजाय फटने वाला बटन दबा दिया।

यही वजह है कि रॉकेट उड़ने से पहले ही जमीन पर फट गया। आसपास खड़े बच्चे इसकी चपेट में आ गये. चिंता की कोई बात नहीं है। बच्चों को हल्की चोट आई है।

इन रसायनों का किया गया था इस्तेमाल

बताया जा रहा है कि रॉकेट मॉडल (Rocket Model) को बनाने में पोटैशियम, नाइट्रेट तथा शुगर का इस्तेमाल किया गया था। इसके जो भी मैटेरियल्स थे, सभी PVC के थे।

इसका वजन लगभग दो किलो था। शिक्षकों ने बताया कि इस घटना में घायल हुए सभी बच्चे घबराये हुए हैं, लेकिन स्थिति सामान्य है। बता दें कि प्रदर्शनी में कुल 39 मॉडल्स तैयार किए गए थे।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...