HomeUncategorizedStock Market में साल की पहली गिरावट, सेंसेक्स 700 अंक तक लुढ़का

Stock Market में साल की पहली गिरावट, सेंसेक्स 700 अंक तक लुढ़का

Published on

spot_img

नई दिल्ली: वैश्विक दबाव (Global Pressure) के कारण घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) आज साल की पहली गिरावट का शिकार हो गया।

बिकवाली के दबाव में बाजार में 1 प्रतिशत से अधिक की कमजोरी दर्ज की गई। शेयर बाजार (Share Market) ने आज सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। जैसे जैसे दिन बीतता गया, वैसे वैसे Share Market की कमजोरी भी बढ़ती गई।

दिन के दूसरे कारोबारी सत्र (Trading Session) में खरीदारों ने कुछ देर तक लिवाली (Buying) करके बाजार को सपोर्ट देने की भी कोशिश की, लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से उनकी ये कोशिश सफल नहीं हो सकी।

बाजार में हो रही चौतरफा बिकवाली के कारण सेंसेक्स आज 700 अंक से अधिक लुढ़क गया। हालांकि अंतिम समय में इंट्रा-डे सेटेलमेंट (Intra-Day Settlement) की वजह से बाजार निचले स्तर से थोड़ा ऊपर उठकर बंद होने में सफल रहा।

दिन भर के कारोबार के बाद Sensex और Nifty दोनों सूचकांक 1.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

शेयर बाजार में गिरावट का ये दौर दोपहर 12 बजे तक लगातार जारी रहा

आज दिन भर के कारोबार के दौरान BSI के सभी सेक्टोरल इंडेक्स (Sectoral Index) में गिरावट के साथ कारोबार हुआ। इसी तरह मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी आमतौर पर बिकवाली ही होती रही।

रियल्टी, मेटल और Banking sector के शेयरों में आज बिकवाली का जोरदार दबाव बना रहा। इसी तरह आईटी, इंफ्रास्ट्रक्चर और Automobile sector के शेयर भी दबाव में कारोबार करते नजर आए।

बिकवाली के दबाव की वजह से Nifty का बैंक इंडेक्स आज 466 अंक टूट कर 42,959 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह मिडकैप इंडेक्स 357 अंक की गिरावट के साथ 31,503 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में आई गिरावट की वजह से शेयर बाजार के निवेशकों को करीब 3 लाख करोड़ रुपये का चूना लग गया। स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक BSI में लिस्टेड कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) आज के कारोबार के बाद 281.61 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार का कारोबार खत्म होने के बाद इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 284.65 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSI में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 3.04 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के दौरान BSI में 3,627 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,232 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,262 शेयर में गिरावट का रुख बना रहा, जबकि 133 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट स्तर पर बंद हुए।

दूसरी ओर एनएसई में आज 2,036 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 554 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,482 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए।

इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 2 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 28 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 7 शेयर हरे निशान में और 43 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से गिरा बाजार

कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSI) के सेंसेक्स ने आज सपाट स्तर पर हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 0.45 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 61,294.65 अंक के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार में बाजार में मामूली खरीदारी होती नजर आई, जिसके कारण सेंसेक्स उछलकर 61,327.21 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक भी तेजी से नीचे की ओर गिरता चला गया।

शेयर बाजार में गिरावट का ये दौर दोपहर 12 बजे तक लगातार जारी रहा। इसके बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाला और तेज लिवाली शुरू कर दी।

इस लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स की चाल में भी सुधार होता हुआ नजर आया। लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद बाजार पर एक बार फिर बिकवाल हावी हो गए, जिससे ये सूचकांक अगले 1 घंटे के कारोबार में ही 700.64 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 60,593.56 अंक तक पहुंच गया।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद इस सूचकांक ने 636.75 अंक की गिरावट के साथ 60,657.45 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

2 बजे के बाद बाजार में एक बार फिर मुनाफावसूली का दौर हुआ शुरू

कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज सपाट स्तर पर लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 1.90 अंक की कमजोरी के साथ 18,230.65 अंक के स्तर पर खुला।

शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में निफ्टी को भी खरीदारी का मामूली सहारा मिला। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछलकर 18,243 अंक तक पहुंचा।

हालांकि ये तेजी कायम नहीं रह सकी, क्योंकि थोड़ी देर बाद ही बाजार में चौतरफा बिकवाली का दौर शुरू हो जाने की वजह से निफ्टी भी तेजी से नीचे लुढ़कता चला गया।

बाजार में दिन के पहले कारोबारी सत्र में लगातार कमजोरी बनी रही। लेकिन दूसरे कारोबारी सत्र की शुरुआत के साथ ही खरीदारों ने एक्टिव होकर तेज लिवाली शुरू कर दी, जिससे निफ्टी की चाल में भी सुधार होता हुआ नजर आने लगा।

हालांकि दोपहर 2 बजे के बाद बाजार में एक बार फिर मुनाफावसूली का दौर शुरू हो गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक कुछ ही देर के कारोबार के बाद 211.95 अंक टूटकर आज के सबसे निचले स्तर 18,020.60 अंक तक पहुंच गया।

दिन भर हुई लिवाली और बिकवाली के बाद निफ्टी 189.60 अंक की कमजोरी के साथ 18,042.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज के TOP 5 लूजर्स की लिस्ट में शामिल हुए ये

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से डिवीज लेबोरेट्रीज 1.25 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 0.50 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.48 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 0.36 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 0.17 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए।

दूसरी ओर जेएसडब्ल्यू स्टील 4.12 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.83 प्रतिशत, कोल इंडिया 3.10 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.28 प्रतिशत और ओएनजीसी 2.21 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

spot_img

Latest articles

दिल्ली ब्लास्ट के बाद रांची में हाई अलर्ट

Ranchi News: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट के बाद...

झारखंड में 13 नवंबर तक शीतलहर का येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Alert!: झारखंड के उत्तर-पश्चिमी जिलों में शीतलहर दस्तक दे चुकी है। मौसम...

CM हेमंत सोरेन ने ‘रन फॉर झारखंड’ को दिखाई हरी झंडी

Jharkhand 25th Foundation Day: झारखंड के 25वें स्थापना दिवस का जश्न शुरू! मंगलवार को...

2 लाख की ब्राउन शुगर के साथ 2 तस्कर धराए, बाइक-नकदी जब्त

Palamu News: पलामू जिले की पुलिस ने मंगलवार को नशीली ब्राउन शुगर के साथ...

खबरें और भी हैं...

दिल्ली ब्लास्ट के बाद रांची में हाई अलर्ट

Ranchi News: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट के बाद...

झारखंड में 13 नवंबर तक शीतलहर का येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Alert!: झारखंड के उत्तर-पश्चिमी जिलों में शीतलहर दस्तक दे चुकी है। मौसम...

CM हेमंत सोरेन ने ‘रन फॉर झारखंड’ को दिखाई हरी झंडी

Jharkhand 25th Foundation Day: झारखंड के 25वें स्थापना दिवस का जश्न शुरू! मंगलवार को...