धनबाद SSP ने चार थाना के थानेदारों का किया तबादला

0
28
SSP Sanjeev Kumar
Advertisement

धनबाद: धनबाद (Dhanbad) के SSP संजीव कुमार ने आज शनिवार को जिले के चार थाना के थानेदारों को बदल दिया है।

प्रदीप राणा को सुदामडीह (Sudamdih), मनीष कुमार को बोरागढ, नवल प्रकाश को कपूरिया और मुकेश कुमार को घनुआडीह थाना (Ghanuadih Police Station) का प्रभारी बनाया गया है।

सुदामडीह प्रभारी आदित्य कुमार को धनबाद थाना का JSI बनाया गया

बोरागढ़ के प्रभारी सौरभ चौबे और कपूरिया के विभूति देव को SSP ने पुलिस लाइन में योगदान देने का निर्देश दिया है।

वहीं घनुआडीह प्रभारी को बैंकमोड (Bankmode) और सुदामडीह प्रभारी आदित्य कुमार नायक को धनबाद थाना का JSI बनाया गया है‌