Homeझारखंडमंत्री बादल पत्रलेख ने 2133 तालाबों के जीर्णोद्धार और 2795 परकोलेशन निर्माण...

मंत्री बादल पत्रलेख ने 2133 तालाबों के जीर्णोद्धार और 2795 परकोलेशन निर्माण का किया शुभारंभ

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची: राज्य के कृषि मंत्री (Minister of Agriculture) बादल पत्रलेख (Badal Patralekh) ने शनिवार को नगड़ी स्थित राज्यस्तरीय (State Level) जल छाजन केंद्र में जल संरक्षण (Water Conservation) से जुड़ी 467 करोड़ 32 लाख 88 हजार 380 रुपये की योजनाओं का शुभारंभ किया।

मंत्री ने कहा कि झारखंड के सभी जिलों के प्रखंडों में तालाब जीर्णोद्धार (Pond Renovation) और परकोलेशन (Percolation) की योजना का शुभारंभ किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि 24 जिलों के सभी प्रखंडों में 2133 तालाबों का जीर्णोद्धार और 2795 परकोलेशन (टपकन) के निर्माण के शुभारंभ के साथ ही पूरे राज्य में जल संरक्षण की मजबूत बुनियाद रखने का प्रयास सरकार कर रही है।

मंत्री बादल पत्रलेख ने 2133 तालाबों के जीर्णोद्धार और 2795 परकोलेशन निर्माण का किया शुभारंभ

 

बादल ने कहा कि सुखाड़ से राहत मिले, इसके प्रयास लगातार सरकार द्वारा किए जा रहे हैं लेकिन गांव के स्तर पर भी इसके प्रयास होने चाहिए।

गांव में बिजली की स्थिति बेहतर रहने से तालाब से सुचारू रूप से सिंचाई की व्यवस्था की जा सकती है।

इसी कड़ी में हमने Smart Village की परिकल्पना साकार करने का संकल्प लिया है।

उन्होंने कहा कि पानी पंचायत के सदस्यों की संख्या बढ़ाकर एक सोसाइटी (Society) बनाई जा सकती है और उस समिति को ही तालाब में मछली पालन का जिम्मा दे दिया जाए, इस पर विचार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सुखाड़ से प्रभावित किसानों को 3500 रुपये प्रति एकड़ प्रति व्यक्ति का अग्रिम भुगतान राज्य निधि के माध्यम से किया जा रहा है।

मंत्री बादल पत्रलेख ने 2133 तालाबों के जीर्णोद्धार और 2795 परकोलेशन निर्माण का किया शुभारंभ

 

झारखंड की GDP को सिर्फ सुधार सकते हैं किसान

कृषि मंत्री ने कहा कि आज इंटीग्रेटेड फार्मिंग (Integrated Farming) की जरूरत है और इसे देखते हुए सरकार से किसानों को जो भी सहयोग चाहिए, वह हम देने को तैयार हैं।

विभाग के अधिकारी लगातार किसानों को फायदा पहुंचाने के मकसद से काम कर रहे हैं। हमारी सरकार ने बीते तीन साल में 1885 करोड़ रुपये किसानों के खाते में डाले हैं, जो यह दिखाने के लिए काफी है कि सरकार किसानों को लेकर काफी संवेदनशील हैं।

हमारी सरकार ने किसानों को लेकर गलत अवधारणा को खत्म करने का प्रयास किया है और हमने ही किसानों को बिरसा किसान के रूप में अधिसूचित किया है।

सरकार का उद्देश्य है कि झारखंड की GDP में 20 प्रतिशत किसानों का योगदान सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि झारखंड की GDP को सिर्फ किसान ही सुधार सकते हैं और हर स्तर पर सरकार सहायता देने के लिए तैयार है।

मंत्री बादल पत्रलेख ने 2133 तालाबों के जीर्णोद्धार और 2795 परकोलेशन निर्माण का किया शुभारंभ

समाज और जिंदगी के लिए पानी है जरूरी

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना (Chief Minister Livestock Scheme) के तहत जल्द ही किसानों को मजबूत किया जाएगा। दूध में हम दो रुपए प्रति लीटर किसानों को देने का प्रावधान कर चुके हैं।

हमारा प्रयास है कि पंजाब और हरियाणा की तर्ज पर भी झारखंड का किसान समृद्धशाली हो, साथ ही राज्य को एश्योर इरिगेशन की ओर बढ़ाना है।

अब तक सुखाड़ प्रभावित किसानों के करीब 31 लाख 33 हजार आवेदन प्राप्त किए गए हैं और 8.5 लाख लोगों का भुगतान भी किया जा चुका है।

मंत्री बादल पत्रलेख ने 2133 तालाबों के जीर्णोद्धार और 2795 परकोलेशन निर्माण का किया शुभारंभ

हमारा प्रयास है कि राज्य के 30 लाख किसानों को 12 सौ करोड़ रुपये की राशि दें और आने वाले दो सालों में सभी तालाब का निर्माण या जीर्णोद्धार कर सकें, ताकि खेतों को सिंचाई की सुविधा दी जा सके।

कृषि विभाग (Agriculture Department) के सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने विभिन्न प्रखंडों से आए कृषकों से कहा कि समाज और जिंदगी के लिए पानी जरूरी है।

पानी का सदुपयोग, संरक्षण को प्राथमिकता देना है, ताकि आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य दे सकें। सुखाड़ से अगर निपटना है तो हमें सुनिश्चित सिंचाई की ओर कदम बढ़ाने की जरूरत है।

spot_img

Latest articles

चूटूपालू घाटी में ट्रेलर का कहर, कई गाड़ियां चपेट में, दर्जनभर से ज्यादा घायल

Accident in Chutupalu Valley: जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। चूटूपालू...

रजरप्पा के पास हाथियों की दस्तक, जनियामारा में दहशत का माहौल

Elephants Arrive Near Rajrappa : रामगढ़ जिले के रजरप्पा क्षेत्र में जंगली हाथियों (Wild...

सदर अस्पताल रांची की बड़ी उपलब्धि, तीन क्षेत्रों में मिला सम्मान

Sadar Hospital Ranchi's big Achievement: सदर अस्पताल रांची ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में...

खनिज भूमि पर सेस बढ़ा, विकास और पर्यावरण को मिलेगा सहारा

Cess on Mineral Land Increased: झारखंड सरकार ने खनिज धारित भूमि पर लगने वाले...

खबरें और भी हैं...

चूटूपालू घाटी में ट्रेलर का कहर, कई गाड़ियां चपेट में, दर्जनभर से ज्यादा घायल

Accident in Chutupalu Valley: जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। चूटूपालू...

रजरप्पा के पास हाथियों की दस्तक, जनियामारा में दहशत का माहौल

Elephants Arrive Near Rajrappa : रामगढ़ जिले के रजरप्पा क्षेत्र में जंगली हाथियों (Wild...

सदर अस्पताल रांची की बड़ी उपलब्धि, तीन क्षेत्रों में मिला सम्मान

Sadar Hospital Ranchi's big Achievement: सदर अस्पताल रांची ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में...