मनी लॉन्ड्रिंग मामला : CA सुमन और इंजीनियर शशि प्रकाश के खिलाफ आरोप गठित

0
21
CA Suman
Advertisement

रांची: मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) के आरोपित चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) सुमन कुमार (Suman Kumar) और डिस्ट्रिक्ट इंजीनियर शशि प्रकाश के खिलाफ आरोप गठित कर दिया गया है।

ED के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में दोनों आरोपितों के खिलाफ PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की धारा तीन और चार के तहत आरोप गठित की है।

दोनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से सोमवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया । अब कोर्ट में दोनों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ट्रायल चलेगा।

शशि प्रकाश ने खुद कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया

सुमन कुमार निलंबित IAS पूजा सिंघल के CA हैं और शशि प्रकाश इंजिनियर हैं। दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। शशि प्रकाश (Shashi Prakash) ने खुद कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया था।

वहीं सुमन कुमार को ED ने गिरफ्तार किया था। ED ने जांच के बाद चार्जशीट दाखिल की और शशि प्रकाश और सुमन कुमार को मनी लाउंड्रिंग का आरोपित बनाया।