रंगदारी देने से मना करने पर बदमाशों ने शख्स को पीटा, शाह के खिलाफ FIR दर्ज

0
16
#image_title
Advertisement

Ranchi Fighting : रांची के पत्थलकुदवा KM Road निवासी एमानुएल लकड़ा ने रंगदारी (Extortion) देने से इनकार किया तो आरोपियों ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की । घटना रविवार की है।

इस संबंध में एमानुएल लकड़ा ने लोअर बाजार (Lower Bazaar) थाने में रंजीत टोप्पो, मंजित टोप्पो, संजित टोप्पो, अनिकेत हर्ष, आकाश एवं शंभु के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है।

जमीन की जबरन घेराबंदी करने का विरोध करने पर की गई मारपीट

एमानुएल ने पुलिस को बताया कि रविवार को रंजीत टोप्पो उनकी जमीन पर जबरन घेराबंदी (Siege) करने लगा।

विरोध करने पर आरोपी ने उनसे जमीन की कीमत का 50 प्रतिशत रंगदारी मांगी। इसके बाद आरोपियों ने हथियार का भय दिखाकर उनके साथ मारपीट (Beating) कर दी।

घटना के बाद उन्होंने सीधे थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आरोपियों पर कार्रवाई करने की बात पुलिस का रही है।