Homeझारखंडरामगढ़ में अवैध कोयला लदा ट्रक जप्त, 4 पर FIR

रामगढ़ में अवैध कोयला लदा ट्रक जप्त, 4 पर FIR

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Truck loaded with illegal coal : कोयले के अवैध कारोबारियों पर पुलिस ने एक बार फिर कड़ी कार्रवाई की है।Ramgarh Police Station क्षेत्र के सरैया गांव में बांग्ला ईंट भट्ठा पर रात के अंधेरे में अवैध कोयले को लादा जा रहा था।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहुंची और उस ट्रक को जप्त किया। हालांकि इस दौरान तस्कर वहां से भागने में सफल रहे।

पुलिस अब तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। इस मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा है कि मध्य रात्रि के बाद गस्ती के दौरान उन्हें सूचना मिली की सरैया के प्रदीप महतो के बांग्ला ईंट भट्टे पर एक 10 चक्का ट्रक मौजूद है, जिस पर अवैध कोयले को लोड किया जा रहा है।

पुलिस जब वहां पहुंची तो तस्कर पुलिस की लाइट देखकर भाग खड़े हुए। छानबीन के दौरान पता चला कि बीआर 02 के 9073 पर लगभग 10 टन अवैध कोयला लोड कर दिया गया था।

4 तस्करों के खिलाफ दर्ज किया गया मामला

रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने अवैध कोयले की तस्करी के मामले में चार लोगों को नाम से अभियुक्त बनाया है इनमें सरैया गांव निवासी प्रदीप महतो, पवन महतो, नरेश महतो और बरकाकाना निवासी और राकेश दुबे शामिल हैं।

इन लोगों पर भारतीय न्याय संहिता और भारतीय वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस अवैध तस्करी में ट्रक मालिक और चालक की भी संलिप्तता है।

वन क्षेत्र से कोयले का उत्खनन कर ईंट भट्ठे में किया स्टोर

रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि सरैया गांव के दामोदर नदी किनारे वन वन प्राधिकार क्षेत्र के प्लॉट नंबर 553 से कोयले का अवैध उत्खनन किया गया है।

वहीं से मजदूरों के माध्यम से कोयला ईंट भट्ठे तक लाया गया और वहीं उसे स्टोर किया गया। उस स्टोर कोयले को तस्करी के लिए ट्रक पर लादा गया था। यह पूरा कारोबार प्रदीप महतो, पवन महतो और नरेश महतो की देखरेख में चलता है।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...