JSSC CGL एग्जाम शुरू होने के चंद घंटे पहले होटल से मिले 90 लाख, दो अरेस्ट

0
11
JSSC CGL exam
Advertisement

JSSC CGL exam: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) की ओर से आयोजित सीजीएल परीक्षा के शुरू होने के चंद घंटे पहले पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर थाने की पुलिस ने मुख्य बाजार स्थित होटल साईं इन के कमरा नंबर-204 से 90 लाख रुपये कैश बरामद किए।

जांच करने पर बैग में प्लास्टिक से पूरी तरह सील किये हुए 500-500 के नोटों के बंडल मिले। गिनती करने पर रकम 90 लाख पायी गयी।

इस मामले में पलामू जिले के मेदिनीनगर औरंगाबाद के सदन यादव समेत 2 को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हिरासत में लिये गये दूसरे शख्स का नाम नितिन कुमार है।

पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। बरामद राशि की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गयी है। पूछताछ में सदन यादव ने बताया कि वह सोने-चांदी के आभूषण का काम करता है। उसके पास से मिली रकम आभूषणों का कलेक्शन है। बता दें कि 21 सितंबर की परीक्षा हो चुकी। अब 22 सितंबर को परीक्षा है।