रामगढ़ में बाइक सवार तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत

0
21
Accident
Advertisement

Accident In Ramgarh : रामगढ़ जिले के कुजू OP क्षेत्र NH-33 पर सोमवार को भीषण सड़क हादसे (Road Acident) में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार नया मोड़ के समीप एक ट्रेलर PB 10 HZ 5084 में बाइक पर सवार तीन युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में दो युवक आदित्य कुमार और राजा कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक अन्य युवक चंदन कुमार को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तीनों युवक दिग्वार गांव के निवासी थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस के अनुसार बाइक संख्या जेएच 02 वाई 1680 पर सवार होकर तीनों युवक नया मोड़ पर बने झोपड़पट्टी दुकान में मौजूद थे। वे तीनों बाइक पर सवार होकर जैसे ही सड़क पर अपनी बाइक को टर्न किया पीछे से आ रही ट्रेलर ने उन्हें रौंद दिया।

सड़क पर लगाया जाम, मुआवजे का मिला आश्वासन

घटना के विरोध में ग्रामीणों ने लगभग 3 घंटे तक सड़क को जाम रखा। मौका-ए-वारदात पर पहुंचे मांडू अंचल अधिकारी मुदस्सर नजर मंसूरी और कुजू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडे ने ग्रामीणों को समझाया।

उचित मुआवजे की घोषणा के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। मांडू अंचल अधिकारी ने बताया कि सड़क हादसे में मृत तीनों युवक नाबालिक थे।

सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा ट्रेलर पर हिट एंड रन का केस (Hit and Run Case) दर्ज किया जा रहा है, ताकि insurance से भी मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता मिल सके।