JSSC-CGL परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप, छात्र संगठन कल करेंगे आक्रोश मार्च, परीक्षा रद्द करने की मांग

0
18
Disturbance in JSSC-CGL exam
Advertisement

Disturbance in JSSC-CGL exam:  राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष आज मंगलवार को छात्र संगठन व छात्रों (Student Organizations and Students) ने का जुटान हुआ।

इस दौरान उन्होंने JSSC-CGL Exam में गड़बड़ी का आरोप लगाया। छात्रों ने परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने का दावा किया है और परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन करने की बात कही।

8 घंटे के लिए राज्य भर में इंटरनेट सेवाओं को बाधित किया गया

छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि रांची, धनबाद सहित कई परीक्षा केंद्रों में बाहर के छात्रों को पहले ही अंसार सीट मिल चुकी थी। और अब परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्र संगठन आंदोलन करेंगे। कल तीन बजे से हजारीबाग से आंदोलन आक्रोश मार्च शुरू होगा।

बताते चलें के JSSC-CGL परीक्षा में किसी भी प्रकार के कदाचार पर रोक लगाने के लिए 20 और 21 सितंबर को करीब 8 घंटे के लिए राज्य भर में इंटरनेट सेवाओं (Internet Services) को बाधित किया गया था।