राजधानी में बहु बाजार कनेक्टिंग फ्लाईओवर के टेंडर का काम हो चुका फाइनल

0
15
The tender work for multi-market connecting flyover in the capital has been finalized
Advertisement

Multi-market connecting flyover:  राजधानी रांची में बहु बाजार कनेक्टिंग फ्लाईओवर के टेंडर का काम फाइनल हो चुका है। इसका काम कांटाटोली Flyover का काम कर रही कंपनी दिनेश चंद्र आर अग्रवाल को दिया जा रहा है।

पथ निर्माण विभाग कंपनी के साथ रेट नेगोसिएशन कर रहा है। इसके बाद काम अवार्ड कर दिया जायेगा। साथ ही इसका शिलान्यास भी करा लिया जायेगा। अक्तूबर के बाद इसका काम शुरू भी हो जायेगा।

कांटाटोली फ्लाईओवर कंपनी को ही दिया गया इसका भी काम

सिरमटोली Flyover व कांटाटोली फ्लाइओवर को जोड़ने के लिए बहू बाजार कनेक्टिंग फ्लाईओवर का निर्माण कराया जायेगा। इस योजना के लिए 213 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है।

इसमें भू-अर्जन की राशि भी शामिल है। Flyover को सिरमटोली फ्लाइओवर के रैंप के पास पटेल चौक के आगे से योगदा सत्संग आश्रम से थोड़ा आगे तक बनाया जायेगा। इसकी लंबाई 1।25 किमी होगी।

दोनों Flyover के जुड़ जाने से राहगीरों को राहत मिलेगी, जिन्हें मेकन-सिरमटोली फ्लाईओवर से सीधे कांटाटोली फ्लाइओवर में जाना है, वे इसका इस्तेमाल करेंगे। जिन्हें नीचे उतरना है, वे सिरमटोली- मेकन फ्लाईओवर या कांटाटोली Flyover से नीचे सिरमटोली चौक के पास उतर पाएंगे।