Paracetamol समेत 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में हुईं फेल, बच्चों की दवाइयां भी लिस्ट में शामिल

0
21
53 medicines including Paracetamol failed the quality test, children's medicines are also included in the list
Advertisement

Paracetamol failed the quality test: हम में से अधिकतर लोग बुखार होने पर आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली पेरासिटामोल टेबलेट खा लेते हैं। लेकिन बुखार, ब्लड प्रेशर और Diabetes के लिए आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली कई Medicine क्वालिटी चेक में फेल हो गई है।

दरअसल ड्रग रेगुलेटर ने कुल 53 दवाओं को गुणवत्ता टेस्ट में फेल कर दिया है। इसमें बुखार के लिए आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली पैरासिटामोल (Paracetamol) से लेकर विटामिन और कैल्शियम के सप्लीमेंट भी शामिल हैं।

इतना ही नहीं डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाइयां भी क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई हैं। इन दवाओं की लिस्ट इंडियन ड्रग्स रेग्युलेटर सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की है।

ये सभी दवाइयां हुई क्वालिटी टेस्ट में फेल

बताते चलें केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की ओर से हाल ही में कई दवाओं की गुणवत्ता की परीक्षण किया गया है। इन दवाओं में पैरासिटामोल, कैल्शियम, विटामिन D3 सप्लीमेंट शामिल हैं।

इन दवाओं में विटामिन C और D3 की टैबलेट्स शेल्कल, विटामिन B कॉम्प्लेक्स और विटामिन C सॉफ्टजेल, एंटीएसिड PAN-D, पैरासिटामोल आईपी 500MG, डायबिटीज की दवा ग्लिमेपिराइड, हाई ब्लड प्रेशर की दवा टेल्मिसर्टन आदि शामिल हैं।

बच्चों को दी जाने वाली दवाएं भी लिस्ट में शामिल

जो दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई हैं उनमें कुछ दवाइयां ऐसी भी है जो बच्चों को दी जाती हैं। जिनमें सेपोडेम एक्सपी 50 ड्राई सस्पेंशन को भी टेस्ट में फेल पाया गया है।

ये दवा बच्चों को बैक्टीरियल इंफेक्शन में दी जाती है। भारत के ड्रग कंट्रोलर ने क्वालिटी टेस्ट में फेल होने वाली दवाओं की दो लिस्ट जारी की हैं। एक लिस्ट में 48 प्रसिद्ध दवाएं हैं, जबकि दूसरी लिस्ट में 5 और दवाओं के साथ-साथ टेस्ट में फेल होने वाली दवा कंपनियों के जवाब भी हैं।