विवादों के बीच JSSC CGL परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, छात्रों में आक्रोश

0
14
JSSC CGL exam answer key released amid controversies, students angry
Advertisement

JSSC CGL exam: JSSC CGL परीक्षा को लेकर चल रहे विवादों के बीच राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। बताते चलें इस संबंध में छात्रों के एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की थी।

जिसके बाद मामले पर ऐक्शन लेते हुए राज्यपाल ने छात्रों की शिकायत पर JSSC और मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर इसकी जांच कराने को कहा है।

इधर दूसरी ओर विवादों बीच झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 21 और 22 सितंबर को आयोजित परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। आयोग ने जारी उत्तर कुंजी पर 30 सितंबर तक आपत्ति मांगी गई है।

उत्तर कुंजी रद्द करने की मांग

वहीं उत्तर कुंजी जारी होने के बाद छात्रों में असंतोष बढ़ा है। उन्होंने आयोग से उत्तर कुंजी को तब तक जारी न करने का अनुरोध किया था जब तक उसकी पूरी जांच नहीं हो जाती, लेकिन आयोग ने आंदोलन समाप्त होते ही इसे जारी कर दिया। इससे छात्रों में आक्रोश पैदा हो गया है और उन्होंने आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया है।

छात्र नेता मनोज यादव का कहना है कि आयोग ने बातचीत के दौरान सोमवार, 30 सितंबर को इस मुद्दे पर बैठक का आश्वासन दिया था, लेकिन बिना किसी निर्णय के उत्तर कुंजी जारी कर दी गई।

यदि सरकार परीक्षा को रद्द नहीं करती है, तो छात्र नेता कुणाल प्रताप के अनुसार वे इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे।

सबूतों की होगी समीक्षा

आयोग के सचिव का कहना है कि अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए सबूतों (जैसे पेन ड्राइव, सीडी, रिपीट प्रश्न पत्र) की समीक्षा के लिए 30 सितंबर को बैठक होगी, जिसके बाद परीक्षा रद्द करने पर निर्णय लिया जाएगा।

यह परीक्षा 2015 से विवादों में रही है और पिछले पेपर लीक के कारण भी पहले रद्द की जा चुकी है, जिसकी जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है।