दुर्गा पूजा में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी कड़ी नजर, शांति समिति की…

0
9
SSP Chandan Sinha
Advertisement

Ranchi Durga Puja: शक्ति की साधना का दुर्गोत्सव (Durga Puja) आज यानी गुरुवार से शुरू हो चुका है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी पूरी तैयारी की गई है।

स्पष्ट किया गया है कि यदि त्योहार में किसी ने भी शहर की शांति व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश की तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। असामाजिक तत्वों पर पुलिस और प्रशासन हर समय नजर रखे हुए है।

पुलिस और प्रशासन शारदीय नवरात्र (Sharadiya Navratri) को बेहतर तरीके से संपन्न कराने के लिए कृत संकलिप्त भी है। ये बातें बुधवार रात शहर की दुर्गा पूजा समितियों, केंद्रीय शांति समिति के साथ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की समाहरणालय में हुई बैठक में कही गईं।

बैठक में यह भी कहा गया कि त्योहार के दौरान धर्म की आड़ में किसी ने भी शांति में खलल डाली तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस सीसीटीवी के जरिए हर जगह व्यवस्था पर नजर रखेगी। इसमें ड्रोन की भी मदद ली जाएगी।

सबके सहयोग और समन्वय से होगी पूजा

शांति समिति की बैठक में रांची के नए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि प्रशासन शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा को संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास करेगा और इसमें पूजा आयोजकों समेत शहर के आमजन को भी सहयोग करना होगा। सभी के बीच समन्वय से दुर्गोत्सव फिर से इतिहास रचेगा।

सोशल मीडिया पर भी नजर

SSP Chandan Sinha बोले, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में पूजा पंडाल में पर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

इसके अलावा पूजा पंडाल मार्ग समेत अन्य प्रमुख इलाके में नियमित रूप से थानावार गश्त होगी। इस क्रम में अवांछित तत्वों पर विशेष नजर रहेगी। आमजन Social Media  पर प्रसारित आपत्तिजनक संदेश पर विश्वास नहीं करें। इसकी सूचना तत्काल संबंधित थाना में अवश्य दें।