… और अचानक पटना के इस्कॉन मंदिर में पंडितों के दो गुटों में चलने लगे लाठी-डंडे, इसके बाद…

0
16
… and suddenly two groups of priests started fighting with sticks in the ISKCON temple of Patna, after this…
Advertisement

ISKCON temple of Patna: रविवार की रात में बिहार की राजधानी पटना के बुद्ध मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर में अचानक जमकर दो गुटों में लाठी डंडे चलने लगे। बताया जाता है किपुजारियों के दो गुट आपस में भिड़ गए।

कई युवा पुजारी जख्मी हो गए। वहां दर्शन करने गए लोगों में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस वहां पहुंची। एक गुट के पुजारियों को पकड़कर थाने ले गई। किसी तरह से मंदिर परिसर में शांति बहाल हुई।

कोतवाली थानेदार राजन कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आवेदन मिलने पर केस दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. पुलिस इसे लेकर सजग है। मंदिर के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

एक गुट के एक दर्जन से अधिक लोग हिरासत में

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस्कॉन मंदिर के एक पक्ष के पुजारी और दूसरे पक्ष के पुजारियों के बीच किसी बात को लेकर वार्ता हो रही थी। इसी दौरान एक गुट के पुजारियों ने दूसरे गुट पर लाठी-ठंडे से मारना शुरू कर दिया।

एक दुकान का शीशा भी टूट गया। दूसरे गुट के गिरधारी दास सहित आधा दर्जन से अधिक पुजारी घायल हो गए। कोतवाली पुलिस ने एक गुट के करीब 12 से अधिक पुजारियों को पकड़कर थाने ले गई।