Minister Chirag Paswan gets Z category security: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने Z श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया है। बताते चलें केंद्रीय मंत्री को पहले Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त थी।
लेकिन अब विशिष्ट व्यक्तियों में शामिल चिराग पासवान के ऊपर खतरे की आशंका को लेकर केंद्र सरकार ने उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया है। पुरानी सुरक्षा व्यवस्था के तहत चिराग पासवान को एसएसबी के जवान सुरक्षा देते थे लेकिन अब वो CRPF की जबरदस्त सुरक्षा घेरे में रहेंगे।
Z श्रेणी सुरक्षा की खासियत
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बिहार के जमुई से सांसद हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय अपनी रिपोर्ट विभिन्न रिपोर्ट के आधार पर खास लोगों को सुरक्षा प्रदान करता है। इसमें वाई, वाई प्लस, जेड और जेड प्लस समेत कई अन्य सुरक्षा श्रेणियां होती हैं।
अब चिराग पासवान जिस जेड श्रेणी की सुरक्षा घेर में रहेंगे उसमें कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात रहेंगे। इनके साथ ही 10 स्टैटिक गार्ड चिराग पासवान के घर पर मौजूद रहेंगे।
इन सब के अलावा 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो भी मौजूद रहेंगे। हालांकि, चिराग पासवान की सुरक्षा क्यों बढ़ाई गई है इसको लेकर अभी कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।




