बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी सरफराज व तालिब को किया गया अरेस्ट, एनकाउंटर में…

0
13
Sarfaraz and Talib
Advertisement

Accused Sarfaraz and Talib arrested: गुरुवार को बहराइच हिंसा में राम गोपाल मर्डर मामले (Ram Gopal Murder Case) में यूपी STF और यूपी पुलिस ने मुख्य आरोपी सरफराज और तालिब (Sarfaraz and Talib) को एनकाउंटर में अरेस्ट कर लिया है। एनकाउंटर के दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली मारी गई है।

बताया जाता है कि गोली लगने से घायल दोनों आरोपियों को पुलिस ने नानपारा CHC में भर्ती कराया। यहां से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार सरफराज की हालत गंभीर बताई जा रही है।

नेपाली भागने की फिराक में थे

जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ नानपारा कोतवाली क्षेत्र कुर्मीनपुरवा हांडा बसरी लगभग दोपहर 2 बजे के आसपास होना बताया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी नेपाल भागने की फिराक में है। इसके बाद पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी कर दी।

पुलिस और STF के बीच घिरा देखकर सरफराज और तालिब ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस और एसटीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की, इसमें सरफराज के बाएं और तालिब के दाहिने पैर में गोली मारी गई।

Encounter में गिरफ्तार सरफराज और तालिब का जहांपूरी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल का पूरा परिसर छावनी में तब्दील कर दिया गया है।