Homeझारखंडहाई कोर्ट ने झारखंड के नगर निगमों, नोटिफाइड एरिया को प्रतिवादी बनाने...

हाई कोर्ट ने झारखंड के नगर निगमों, नोटिफाइड एरिया को प्रतिवादी बनाने का दिया निर्देश

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Instructions Given to make Notified area a Defendant: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने झारखंड के संबंधित नगर निगमों, नोटिफाइड एरिया (Municipal Corporations, Notified Area) को प्रतिवादी बनाने का निर्देश याचिकाकर्ताओं को दिया है।

हाई कोर्ट की खंडपीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता की ओर से मांगी गई राहत पूरे झारखंड में स्ट्रीट वेंडर्स (आजीविका संरक्षण और स्ट्रीट वेंडिंग विनियमन) अधिनियम, 2014 क़ानून के कार्यान्वयन के लिए है।

इसलिए याचिकाकर्ता इस मामले में झारखंड राज्य के भीतर संबंधित नगर निगमों, नोटिफाइड एरिया को प्रतिवादी बनाएं।

झारखंड में फुटपाथ दुकानदारों को हटाने के पूर्व उनका पुनर्वास करने को लेकर नेशनल हॉकर फेडरेशन (National Hawker Federation) की जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट की खंडपीठ ने यह निर्देश दिया है।

फुटपाथ दुकानदारों फुटपाथ से हटाने से काम नहीं चलेगा

साथ ही कहा है कि स्पष्ट है कि रांची नगर निगम द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स (आजीविका संरक्षण और स्ट्रीट वेंडिंग विनियमन) अधिनियम, 2014 के प्रावधानों का पर्याप्त अनुपालन किया गया है। अगली सुनवाई 22 जनवरी, 2025 को होगी।

दरअसल, मामले में पूर्व की सुनवाई में हाई कोर्ट की खंडपीठ ने मौखिक कहा था कि सिर्फ सब्जी विक्रेता एवं फुटपाथ दुकानदारों फुटपाथ से हटाने से काम नहीं चलेगा, उनके लिए रांची नगर निगम रांची शहर में जगह चिन्हित करे।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मौखिक कहा था कि रांची शहर में जिन-जिन जगहों पर सब्जी विक्रेता बैठते हैं और फुटपाथ दुकानदार अपनी दुकान लगाते हैं, उसे ध्यान में रखते हुए इनके लिए जगह चिह्नित किया जाए।

यह भी कहा था कि सिर्फ फुटपाथ और सब्जी विक्रेताओं पर डंडा चलाने से नहीं होगा उन्हें सब्जी बाजार एवं दुकान लगाने के लिए जगह दी जाए। यह उनकी आजीविका का साधन है।

सब्जी विक्रेता ग्रामीण इलाकों से आते हैं और अपने उत्पाद को बेचकर चले जाते हैं। ऐसे में उनके उत्पाद के बदले उन्हें समुचित मूल्य मिले इसके लिए रांची नगर निगम को एक जगह निर्धारित करना होगा।

रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि रांची में फुटपाथ दुकानदारो एवं सब्जी विक्रेताओं के लिए तीन स्थानों लालपुर-कोकर मार्ग में डीसलरी पुल के निकट, रातु रोड स्थित नागा बाबा खटाल एवं कचहरी रोड स्थित अटल मार्केट बनाए गए हैं।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...