Instructions to Policemen to wear Winter Uniform: शरद ऋतु आगमन के मद्देनजर झारखंड पुलिस मुख्यालय (Jharkhand Police Headquarters) ने सभी पुलिसकर्मियों को छह नवंबर से शीतकालीन वर्दी (Winter Uniform) पहनने का निर्देश जारी किया है।
बताते चलें पुलिस मुख्यालय ने पहले 2 मार्च 2024 से ग्रीष्मकालीन वर्दी पहनने का निर्देश दिया था, और अब शरद ऋतु के आगमन पर नया आदेश जारी किया गया है। यह आदेश होमगार्ड मुख्यालय समेत पुलिस के सभी इकाइयों को दिया गया है।
6 नवंबर से सभी पुलिसकर्मी शीतकालीन वर्दी पहनेंगे
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 6 नवंबर से 15 मार्च तक सभी पुलिसकर्मी शीतकालीन वर्दी (Winter Uniform) पहनेंगे।
गौरतलब है कि पुलिस पदाधिकारियों को परिधान भत्ता (वर्दी) के लिए 4500 रुपए मिलता है। जबकि पुलिस जवान को 4000 रुपये दिया जाता है। इससे पुलिस पदाधिकारी व जवान को वर्दी, वूलेन वर्दी, बेल्ट, जूता, मोजा, टोपी आदि खरीदना होता है। यह परिधान भत्ता हर साल मिलता है।