Baba Siddiqui Murder Case: NCP नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले (Baba Siddiqui Murder Case) में नया मोड़ आ गयास है। NCP नेता की हत्या में शामिल आरोपी ने बड़ा दावा कर दिया है।
आरोपी ने दावा किया है कि जब बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची जा रही थी, तब गुजरात की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) से बातचीत की थी। मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
बिश्नोई ने हत्या के लिए 12 लाख रुपये देने का किया था वादा
मुख्य शूटर गौतम ने अधिकारियों को बताया कि हत्या की योजना बनाने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई से बातचीत की थी। लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की जेल में बंद है।
शूटर ने बताया कि इस दौरान बिश्नोई ने शूटर को हत्या के बाद पुलिस से डरने की जरूरत नहीं की बात कही थी। लॉरेंस ने गौतम से कहा था कि अगर वह पकड़ा जाता है, तब भी वह घबराए नहीं, उस जेल से कुछ ही दिनों में बाहर निकल गया। शूटर गौतम ने बताया कि बिश्नोई (Bishnoi) ने हत्या के लिए उस 12 लाख रुपये देने का वादा किया था।
इसके अलावा, जेल से बाहर आने के बाद विदेश भेजने की व्यवस्था करने का भी आश्वासन दिया था। गौतम के अनुसार बिश्नोई ने बताया कि उसके पास वकीलों की एक टीम है, जो उसकी गिरफ्तारी के बाद कुछ ही दिनों में रिहा करवा देगी।

 
                                    
