झारखंड में होमगार्ड जवानों को स्वास्थ्य उपचार के लिए कल्याण कोष से 38.86 लाख रुपये की मिली सहायता

0
37
This person was recruited in the Home Guard even before his birth, such a fake recruitment that…
Advertisement

Home Guard got Finance Support : पुलिस जवानों की तरह अब होमगार्ड (Home Guards) जवानों को भी इलाज के लिए कल्याण कोष (Welfare Fund) से आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

झारखंड (Jharkhand) होमगार्ड के 21 जवानों को कुल 38.86 लाख रुपये की राशि स्वास्थ्य उपचार के लिए स्वीकृत की गई है।

जिन जवानों को यह सहायता राशि मिली है, उनमें दिवाकर कुमार मिश्रा, संजय कुमार बैठा, बैजनाथ महतो, रामकुमार राय, विद्याभूषण राय, मुद्रिका साह, मनोज कुमार यादव, कन्हैया प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार, विपिन बिहारी तिवारी, घनश्याम सिंह, बृजलेश कुमार, मो. रशीद, वीरेंद्र पांडे, सुधीर प्रजापति, शाहनवाज आलम की पुत्री नफीसा रानी, राजेश्वर उपाध्याय, असीम अंसारी, इंद्रनाथ साहू, अनिल किस्कू, विकास मुंडा और बबीता कुमारी शामिल हैं।

यह सहायता राशि उन जवानों को दी गई है, जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

सरकार और विभाग का यह कदम होमगार्ड जवानों के कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।