बाबा मंदिर में मकर संक्रांति पर कल होगी विशेष पूजा, एक माह तक बंटेगा खिचड़ी और दही का भोग…

0
22
Advertisement

Makar Sankranti in Baba temple: मंगलवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा।

इस दिन बाबा की सरदारी पूजा में विशेष भोग अर्पित किया जायेगा। मंदिर प्रशासन ने इस अवसर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

खड़मास का समापन, विशेष पूजा की तैयारी

बाबा मंदिर इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित के अनुसार, मकर संक्रांति से खड़मास का भी समापन हो जायेगा। इस दिन सुबह की दैनिक सरदारी पूजा में सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा बाबा की पूजा करेंगे और उन्हें तिल, तिल का लड्डू जैसी सामग्री अर्पित की जायेगी।

श्रीयंत्र मंदिर में खिचड़ी और दही का भोग

इसके अतिरिक्त, भीतरखंड कार्यालय स्थित श्रीयंत्र मंदिर (Shriyantra Temple) में बाबा को खिचड़ी और दही का भोग अर्पित किया जायेगा। यह भोग पूरे माघ माह में संक्रांति तक अर्पित किया जायेगा, जिसे श्रृंगारी परिवार द्वारा तैयार किया जायेगा।

मंदिर की परंपरा अनुसार हर मौसम में भोग

पंडित जी ने बताया कि बाबा मंदिर में हर मौसम में विभिन्न प्रकार के भोग अर्पित करने की परंपरा है। जैसे अद्रा में खीर पुड़ी, सावन में पुड़ी-भुजिया, फागुन में मालपुवा, मकर संक्रांति से एक महीने तक खिचड़ी और बैसाख में सत्तू का भोग अर्पित किया जाता है।