दिल्ली विधानसभा चुनाव : EXIT POLL में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत, BJP दूसरे स्थान पर

0
14
Arvind-Kejriwal
Advertisement

Delhi Assembly Elections : दिल्ली विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही Exit Poll के नतीजे सामने आने लगे हैं। एग्जिट पोल के अनुसार, AAP को प्रचंड बहुमत मिलने के संकेत मिल रहे हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में AAP को 44-49 Seat, BJP को 21-25 सीटें और Congress को 0-1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है।

अगर यह अनुमान सही साबित होते हैं, तो आम आदमी पार्टी एक बार फिर Delhi में सत्ता में वापसी कर सकती है।

वहीं, BJP के लिए यह चुनावी नतीजे चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, जबकि कांग्रेस के लिए स्थिति और खराब होती दिख रही है।

गौरतलब है कि मतदान के दौरान दिल्ली में राजनीतिक दलों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। अब सभी की नजरें 8 फरवरी को आने वाले आधिकारिक नतीजों पर टिकी हैं, जो तय करेंगे कि दिल्ली की सत्ता किसके हाथ में जाएगी।