Jharkhand High Court: झारखंड हाइकोर्ट में गुरुवार, 27 मार्च 2025 को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) के शिक्षकेतर कर्मचारियों से सातवें वेतनमान में अधिक वेतन लेने के नाम पर कटौती के मामले को लेकर दायर अवमानना याचिकाओं पर सुनवाई हुई। जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने प्रार्थी मनोज कुमार व अन्य की याचिका पर सुनवाई के बाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को शो कॉज जारी कर जवाब तलब किया। इस मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी।
झारखंड हाइकोर्ट : 7वें वेतनमान में कटौती के खिलाफ अवमानना याचिका, रजिस्ट्रार को शो कॉज
Published on




