Ranchi DC handed over voter ID cards to Tana Bhagats रांची के उपायुक्त ने शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 को टाना भगत समुदाय के लोगों को मतदाता पहचान पत्र वितरित किए। अपने कक्ष में टाना भगतों से मुलाकात के दौरान उपायुक्त ने उन्हें अपने परिवार के सभी सदस्यों के लिए वोटर ID बनवाने की सलाह दी।