Pahalgam attack: Sketch of terrorists released.: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बायसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकवादियों की पहली स्केच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को जारी की।
आतंकियों की पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान साह और अबू तल्हा के रूप में की गई है।
इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमले को चार आतंकियों ने अंजाम दिया, जिनमें से दो की पहचान हो चुकी है।
भारतीय सेना, CRPF, और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त सर्च ऑपरेशन अनंतनाग और आसपास के इलाकों में तेजी से चल रहा है।
पहलगाम में भारतीय सेना का ऑपरेशन शुरू हो गया है एक-एक आतंकी को खोदकर जहन्नुम भेजा जाएगा!
— Ajit Doval ᴾᵃʳᵒᵈʸ🇮🇳 (@IAjitDoval_IND) April 23, 2025
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों और CCTV फुटेज के आधार पर चार संदिग्ध आतंकियों की स्केच तैयार की है। स्केच में आतंकियों की सैन्य वर्दी और हथियारों के साथ छवि दर्शाई गई है, जो हमले के समय की स्थिति से मेल खाती है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दो आतंकियों की पहचान लश्कर कमांडर सैफुल्लाह कासूरी उर्फ खालिद और एक अन्य रावलकोट-आधारित आतंकी के रूप में हुई है।
अन्य दो की पहचान के लिए खुफिया एजेंसियां पाकिस्तान-आधारित TRF नेटवर्क की जांच कर रही हैं। स्केच को सार्वजनिक करने का मकसद स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाना और आतंकियों की तलाश को तेज करना है।