Homeझारखंडपहलगाम हमले पर पाकिस्तान को ‘थैंक यू’ बोलने वाला नौशाद बोकारो से...

पहलगाम हमले पर पाकिस्तान को ‘थैंक यू’ बोलने वाला नौशाद बोकारो से गिरफ्तार

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Pahalgam Attack: बोकारो पुलिस ने मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में मोहम्मद नौशाद को गिरफ्तार किया है। नौशाद ने X पर पोस्ट में लिखा था, “थैंक यू पाकिस्तान, थैंक यू लश्कर-ए-तैयबा, मे अल्लाह ब्लेस यू ऑलवेज, आमीन, आमीन।” उसने आगे लिखा, “वी विल बी मोर हैप्पी इफ आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल एंड द मीडिया एंड टारगेटेड।”

इस पोस्ट के वायरल होने और लोगों के गुस्से के बाद बोकारो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया।

नौशाद, जिसके पिता का नाम मोहम्मद मुस्ताक है, बोकारो के मिल्लत नगर का निवासी है। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153A (धर्म, जाति आदि के आधार पर वैमनस्य फैलाना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

बोकारो के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नौशाद से पूछताछ जारी है ताकि उसकी मंशा और संभावित संबंधों का पता लगाया जा सके। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या वह किसी संगठन से जुड़ा है या यह पोस्ट व्यक्तिगत रूप से की गई थी।

उल्लेखनीय है कि पहलगाम के बैसरन घास के मैदान में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल के दो विदेशी नागरिक, भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, और ज्यादातर पर्यटक शामिल थे।

हमले की जिम्मेदारी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF), लश्कर-ए-तैयबा का प्रॉक्सी संगठन, ने ली थी। खुफिया सूत्रों के अनुसार, हमले में 8-10 आतंकी शामिल थे, जिनमें 5-7 पाकिस्तानी मूल के थे। इस घटना ने देशभर में आक्रोश पैदा किया है।

नौशाद की पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं उकसाईं, जिसके बाद स्थानीय निवासियों और X यूजर्स ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने नौशाद के मोबाइल और सोशल मीडिया खातों को जब्त कर लिया है और साइबर सेल की मदद से उसकी ऑनलाइन गतिविधियों की जांच कर रही है।

बोकारो पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...