Ranchi News: झारखंड पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने धनबाद आतंकी कनेक्शन मामले में एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जिससे इस मामले में कुल गिरफ्तारियों की संख्या पांच हो गई है।
यह संदिग्ध धनबाद का निवासी है और इसका संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HuT) से बताया जा रहा है। ATS मुख्यालय में संदिग्ध से गहन पूछताछ जारी है, और उसे बुधवार, 30 अप्रैल 2025 को कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
संदिग्ध का इंडियन मुजाहिदीन से पुराना कनेक्शन
ATS को मिली खुफिया जानकारी के अनुसार, यह संदिग्ध पहले प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (IM) से जुड़ा था और एक अन्य मामले में गिरफ्तार भी हो चुका था।
राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इंडियन मुजाहिदीन के प्रमुख आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद इसके कई कैडर अन्य आतंकी संगठनों, जैसे हिज्ब-उत-तहरीर, अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS), और ISIS से जुड़ गए। पकड़ा गया पांचवां संदिग्ध हाल ही में राजस्थान में था, और ATS ने उसे धनबाद लौटने पर हिरासत में लिया।
पहले की गिरफ्तारियां और सबूत
इससे पहले, 26 अप्रैल 2025 को ATS ने धनबाद के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर चार संदिग्धों—गुलफाम हसन (21, बैंक मोड़), आयान जावेद (21, भूली अमन सोसायटी), मो. शहजाद आलम (20), और शबनम परवीन (20, आयान की पत्नी)-को गिरफ्तार किया था।