Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में प्यार की एक अनोखी कहानी ने सबको चौंका दिया है। यहां एक हिंदू और एक मुस्लिम युवती के बीच प्यार की ऐसी डोर बंधी कि दोनों ने न केवल साथ जीने की कसम खाई, बल्कि समलैंगिक विवाह करने का फैसला भी ले लिया।
परिवार के विरोध के बावजूद दोनों ने हिम्मत दिखाई और शाहाबाद कोतवाली पहुंचकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई।
मंगलवार दोपहर दोनों युवतियां कोतवाली पहुंचीं और पुलिस के सामने अपनी प्रेम कहानी बयां की।
उन्होंने बताया कि वे आपस में समलैंगिक विवाह करना चाहती हैं, लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं हैं और उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं।
यह सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए।
प्यार के आगे बेबस परिवार
जानकारी के मुताबिक, कोतवाल ब्रजेश राय किसी कोर्ट मामले में बाहर थे, इसलिए सिपाहियों ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद दोनों युवतियों को बैठाकर उनकी काउंसलिंग शुरू की गई।
परिजनों को भी कोतवाली बुलाया गया है ताकि मामले की पूरी हकीकत सामने आ सके। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है।
काउंसलिंग के बाद तथ्यों के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
युवतियों का कहना है कि उनका प्यार जाति-धर्म की दीवारों से परे है, लेकिन परिवार का विरोध उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है।
दोनों ने पुलिस से न केवल सुरक्षा की मांग की है, बल्कि अपने रिश्ते को सामाजिक स्वीकृति दिलाने की भी अपील की है।