Mumbai’s new Police Commissioner: मिथिला की माटी का सितारा, IPS देवेन भारती, अब मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर बनकर इतिहास रच रहे हैं। 56 वर्षीय देवेन, जो पहले मुंबई में स्पेशल पुलिस कमिश्नर के रूप में अपनी दमदार छाप छोड़ चुके हैं, अब शहर की सुरक्षा की कमान संभालेंगे।
दरभंगा के मिर्जापुर सकमा पुल मोहल्ले से ताल्लुक रखने वाले देवेन, स्व. प्रो. भारती श्रीवास्तव (ललित नारायण मिथिला विवि, हिन्दी विभागाध्यक्ष) और स्व. त्रिपुरारी शरण (दरभंगा सिविल कोर्ट के अधिवक्ता) के सबसे बड़े सुपुत्र हैं।
देवेन ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले में खूंखार आतंकी अजमल आमिर कसाब को फांसी की सजा दिलाने में पावरफुल भूमिका निभाई थी।
उनकी कमाल की जर्नी दरभंगा के एक निजी स्कूल से शुरू हुई, जहां उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा ली। झारखंड के नेतरहाट से मैट्रिक और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर डिग्री हासिल करने वाले देवेन 1994 बैच के शानदार आईपीएस अधिकारी हैं।
1998 से 2003 तक इंटेलिजेंस ब्यूरो में अपनी जबरदस्त सेवाएं देने के बाद, उन्होंने महाराष्ट्र ATS के प्रमुख और अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (विधि व्यवस्था) के रूप में भी बेमिसाल काम किया।
पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े देवेन की तीन बहनें हैं, और सबसे छोटे भाई मृणाल भारती सुप्रीम कोर्ट में चमकते अधिवक्ता हैं।
मिथिला के इस हीरो को मुंबई जैसे मेट्रो शहर की बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर दरभंगा से दिल्ली तक लोग गर्वोन्माद में हैं।
देवेन की यह उपलब्धि न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे मिथिलांचल के लिए ग्लोरियस पल है।


