Jharkhand News: रविवार सुबह कदमा से मरीन ड्राइव जाने वाले रास्ते पर एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। कदम विजय हेरिटेज निवासी सुनील अग्रवाल (उम्र अज्ञात) की कार में अचानक आग लग गई, जो इतनी तेजी से फैली कि उन्हें बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।
कार की डिक्की में रखा घरेलू गैस सिलेंडर फटने से सुनील जिंदा जल गए, और कार पूरी तरह राख हो गई। घटना सुबह करीब 5:00 बजे की है, जो CCTV में कैद हो गई।
हादसे का मंजर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुनील अपनी कार (नंबर JH05-CJ-1234) से कहीं जा रहे थे। अचानक कार से लपटें उठीं, और 20 सेकंड के भीतर गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ।
हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कार आग की लपटों में घिरी दिख रही है। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और कदमा पुलिस को सूचना दी, लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले कार जलकर खाक हो चुकी थी।
शव इतना जल गया था कि पहचान असंभव थी। पुलिस ने नंबर प्लेट और अन्य साक्ष्यों से मृतक की पहचान सुनील अग्रवाल के रूप में की।
DSP मनोज ठाकुर ने बताया कि हादसा सुबह 5:00 बजे मरीन ड्राइव पर हुआ। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार की डिक्की में रखा LPG सिलेंडर लीक होने के कारण फटा, जिससे आग भड़की।
कदमा थाना प्रभारी और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
पुलिस यह जांच कर रही है कि सिलेंडर में लीकेज कैसे हुआ और क्या कोई तकनीकी खराबी थी। पोस्टमॉर्टम के लिए शव को MGM मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।




