Precision strikes inspired by Israeli tactics: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने अपनी सैन्य रणनीति को और आक्रामक कर लिया।
7 मई 2025 को भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए।
इन हमलों, जिन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया, की तुलना इजरायल की सर्जिकल और प्रीसिशन स्ट्राइक रणनीति से की जा रही है, जिसमें लक्ष्य को पहले लॉक किया जाता है और फिर अचूक मिसाइलों से उसे नष्ट किया जाता है।
पहलगाम हमले के बाद भारत का कड़ा जवाब
पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, ने भारत को त्वरित और निर्णायक जवाब देने के लिए प्रेरित किया।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, कोटली, और मुजफ्फराबाद सहित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
इन हमलों में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, और हिज्बुल मुजाहिदीन के प्रशिक्षण शिविर और लॉन्चपैड पूरी तरह तबाह कर दिए गए।
इजरायली रणनीति से प्रेरित सटीक हमले
भारत की यह कार्रवाई इजरायल की सैन्य रणनीति से प्रेरित मानी जा रही है, जो आतंकी ठिकानों पर सटीक और सीमित हमले करने के लिए जानी जाती है।
इजरायल अक्सर फिलिस्तीन, लेबनान, या सीरिया में बिना व्यापक युद्ध छेड़े प्रीसिशन स्ट्राइक करता है। भारत ने भी 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 की बालाकोट एयरस्ट्राइक में इसी तरह की रणनीति अपनाई थी।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ में उन्नत ड्रोन और मिसाइल तकनीक का उपयोग कर आतंकी ढांचे को न्यूनतम पार्श्व क्षति (collateral damage) के साथ नष्ट किया गया।


