New Delhi News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच के लिए पर्यटकों, आगंतुकों और स्थानीय लोगों से फोटो, वीडियो और अन्य जानकारियां साझा करने की अपील की है। इस हमले में 26 लोग, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे, मारे गए थे।
NIA का मानना है कि जनता से मिली सामग्री हमलावरों की पहचान और उनकी साजिश को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
NIA की जांच और जनता से अपील
NIA को पहलगाम हमले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। एजेंसी की टीमें पहलगाम में तैनात हैं और गवाहों से पूछताछ कर रही हैं।
पहले से प्राप्त तस्वीरों और वीडियो की जांच के बाद, NIA अब यह सुनिश्चित करना चाहती है कि कोई भी उपयोगी सुराग या सबूत छूट न जाए।
एजेंसी ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से लोगों से मोबाइल नंबर 9654958816 और लैंडलाइन नंबर 011-24368800 पर संपर्क करने या ईमेल के जरिए जानकारी साझा करने का अनुरोध किया है। NIA ने आश्वासन दिया कि सूचना देने वालों की गोपनीयता बनाए रखी जाएगी।
पहलगाम हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ ने अंजाम दिया था। इस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे, जिसे 2019 के पुलवामा हमले के बाद कश्मीर घाटी का सबसे घातक आतंकी हमला माना जा रहा है।
हमले का उद्देश्य क्षेत्र की शांति और पर्यटन को नुकसान पहुंचाना था। NIA की जांच का फोकस हमलावरों के नेटवर्क, उनके प्रशिक्षण केंद्रों, और पाकिस्तान से संचालित साजिश को उजागर करना है।


