Jharkhand News: पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में बाइपी पंचायत के बोरदीरी गांव में 6 मई की रात सत्य प्रकाश पूर्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा कर लिया है।
आरोपी मोरन सिंह पूर्ति, जो उसी गांव का निवासी है, को 8 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फरसा भी बरामद किया है।
यह घटना शराब पीने के दौरान हुए विवाद का परिणाम थी, जो नशे की हालत में हत्या तक पहुंच गई।
शराब बना मौत का कारण
6 मई की रात बोरदीरी गांव में सत्य प्रकाश पूर्ति और मोरन सिंह पूर्ति एक साथ शराब पी रहे थे। चक्रधरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो जल्द ही हिंसक विवाद में बदल गई।
नशे में धुत मोरन ने फरसे से सत्य प्रकाश पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद मोरन ने शव को पास की झाड़ियों में फेंक दिया, ताकि हत्या का पता न चले।
7 मई की सुबह स्थानीय लोगों ने बोरदीरी नव प्राथमिक विद्यालय के पास झाड़ियों में शव देखा और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही चक्रधरपुर पुलिस, SDRF, और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। SP अजय लिंडा के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमें SI मनीष रंजन, ASI संजय महतो, और अन्य शामिल थे।
तकनीकी जांच, गवाहों के बयान, और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने 8 मई की सुबह मोरन सिंह पूर्ति को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में मोरन ने अपराध कबूल किया और हत्या में इस्तेमाल फरसा पुलिस को सौंप दिया।




