Mid-Career Training: झारखंड कैडर के दो IAS अधिकारी, शशिरंजन और अंजलि यादव, मिड-कैरियर ट्रेनिंग (Phase-III) के लिए 12 मई से 6 जून 2025 तक एक महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
दोनों अधिकारी 2013 बैच के हैं। शशिरंजन वर्तमान में निदेशक (शिक्षा परियोजना) और अंजलि यादव निदेशक (पर्यटन) के पद पर कार्यरत हैं।
मिड-कैरियर ट्रेनिंग का मकसद
मिड-कैरियर ट्रेनिंग का उद्देश्य IAS अधिकारियों के कौशल, नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक ज्ञान को और निखारना है। यह प्रशिक्षण उन्हें बदलते समय के साथ नीतिगत निर्णय लेने, तकनीकी प्रगति और प्रभावी प्रशासन में मदद करता है।
ट्रेनिंग में गवर्नेंस, डिजिटल टेक्नोलॉजी, पब्लिक पॉलिसी और क्राइसिस मैनेजमेंट जैसे विषय शामिल होंगे।
सेवा काल में ट्रेनिंग का महत्व
IAS अधिकारियों को उनके सेवा काल में कई चरणों में ट्रेनिंग दी जाती है, जैसे फेज-I, फेज-II, फेज-III और फेज-IV। ये ट्रेनिंग प्रोग्राम्स अधिकारियों को जटिल प्रशासनिक चुनौतियों से निपटने, नीति निर्माण में सुधार और जन-केंद्रित शासन को बढ़ावा देने में सक्षम बनाते हैं।
शशिरंजन और अंजलि यादव की यह ट्रेनिंग उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी, क्योंकि इससे वे अपने विभागों में और बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।




