Press Conference in New Delhi: भारतीय सेना ने रविवार को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन सिंदूर की विस्तृत जानकारी दी। DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और वायुसेना के डायरेक्टर जनरल एयर ऑपरेशन्स एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने इस ऑपरेशन के तहत 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट करने और 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराने की पुष्टि की।
सेना ने साफ किया कि अगर भविष्य में जरूरत पड़ी, तो बाकी आतंकी ठिकानों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
9 टेरर कैंप्स नष्ट
7 मई की रात 1:05 से 1:30 बजे के बीच 25 मिनट में भारतीय सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान और PoK में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया।
इनमें बहावलपुर का मार्कज सुभान अल्लाह (JeM हेडक्वार्टर) और मुरीदके का मस्जिद व मार्कज तैबा (LeT का केंद्र) शामिल हैं।
100+ आतंकी ढेर
खुफिया एजेंसियों के आकलन के मुताबिक, ऑपरेशन में 130-140 आतंकी मारे गए, जिनमें यूसुफ अजहर (IC-814 हाइजैक), अबु जंदल (LeT मुरीदके चीफ) और 2016 नगरोटा हमले का मास्टरमाइंड शामिल हैं।
पाकिस्तानी सेना को नुकसान
जवाबी कार्रवाई में LoC पर पाकिस्तानी सेना के 30-40 जवान और अधिकारी मारे गए। भारतीय सेना ने साफ किया कि शुरुआत में पाकिस्तानी सेना टारगेट नहीं थी, लेकिन सीजफायर उल्लंघन और गोलीबारी के बाद जवाबी कार्रवाई में यह नुकसान हुआ।
लाहौर रडार साइट्स पर हमला
8 मई को भारतीय वायुसेना ने लाहौर में पाकिस्तानी एयर डिफेंस रडार साइट्स को निशाना बनाया। यह कार्रवाई पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में थी।
बाकी टेरर कैंप्स पर कार्रवाई?
आजतक के सवाल पर DGMO राजीव घई ने कहा, “हमने 21 टेरर कैंप्स की लिस्ट तैयार की थी, जिनमें से 9 को ऑपरेशन सिंदूर में नष्ट किया गया। बाकी ठिकानों पर जरूरत पड़ी तो भविष्य में कार्रवाई होगी।
हमने खुफिया जानकारी के आधार पर फिल्टर कर टारगेट चुने।” उन्होंने यह भी बताया कि कुछ मारे गए आतंकियों के नामों की पुष्टि अभी चल रही है।
पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश
कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने हमारे S-400, ब्रह्मोस बेस और हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाया, जो पूरी तरह झूठ है। हमने उनके गलत सूचना अभियान को बेनकाब किया।”
उन्होंने यह भी खारिज किया कि भारत ने मस्जिदों को निशाना बनाया, और कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है जो सभी धर्मों का सम्मान करता है।
पाकिस्तानी ड्रोन हमले नाकाम
एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने बताया कि 8-9 मई की रात पाकिस्तान ने श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, उदयपुर, भुज और जैसलमेर समेत 26 जगहों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए।
भारत के S-400, आकाश, L-70 गन्स और शिल्का सिस्टम ने इन हमलों को पूरी तरह नाकाम कर दिया। 50 से अधिक ड्रोन्स और 8 मिसाइल्स को मार गिराया गया। एक पाकिस्तानी F-16 को भी नष्ट करने की खबर है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है।
पाकिस्तानी सेना का आतंकी कनेक्शन
DGMO राजीव घई ने कहा, “एक आतंकी के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के बड़े अधिकारी शामिल थे। यह साबित करता है कि आतंकियों को पाकिस्तान से समर्थन मिलता है।
अगर यह समर्थन नहीं होता, तो ऑपरेशन सिंदूर की जरूरत नहीं पड़ती।” उन्होंने मुरीदके और बहावलपुर जैसे आतंकी ठिकानों को नष्ट करने को पाकिस्तानी सेना-आतंकी गठजोड़ के खिलाफ बड़ा कदम बताया।
भारतीय सेना का नुकसान
सेना ने बताया कि ऑपरेशन और उसके बाद पाकिस्तानी गोलीबारी में 5 भारतीय जवान शहीद हुए, जिनमें एक JCO, एक IAF सार्जेंट, एक BSF सब-इंस्पेक्टर और दो अन्य सैनिक शामिल हैं। सेना ने कहा, “हमारा काम लाशें गिनना नहीं, बल्कि टारगेट को है।


