Operation Sindoor: पाकिस्तान ने आखिरकार ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को स्वीकार कर लिया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बड़ा कबूलनामा करते हुए कहा कि भारत के जवाबी हमलों में उनके कई एयरबेस, खास तौर पर नूर खान एयरबेस, तबाह हो गए। यह वही पाकिस्तान है, जो कुछ दिन पहले तक दावा कर रहा था कि भारत का कोई हमला हुआ ही नहीं और अपने लोगों को बेवकूफ बनाकर “जीत का जश्न” मना रहा था। लेकिन अब शरीफ का वायरल Video और सैटेलाइट तस्वीरें उनकी पोल खोल रहे हैं।
शहबाज शरीफ का वायरल Video
शहबाज शरीफ का एक Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह 16 मई को यौम-ए-तशक्कुर समारोह में बोलते हुए कहते हैं…
“9 और 10 मई की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे, सिपहसालार जनरल असिम मुनीर ने मुझे सिक्योर फोन पर बताया कि वजीर-ए-आजम साहब, हिंदुस्तान ने अपने बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च किए हैं। एक नूर खान एयरबेस पर गिरा है और कुछ दूसरे इलाकों में भी
हमारी वायुसेना ने स्वदेशी तकनीक और चीनी लड़ाकू विमानों पर लगे आधुनिक गैजेट्स का इस्तेमाल कर जवाब दिया।”
BJP IT सेल हेड अमित मालवीया ने इस Video को शेयर करते हुए लिखा, “पाकिस्तान के PM को रात 2:30 बजे फोन कर बताया गया कि भारत ने नूर खान एयरबेस को बमबारी से उड़ा दिया। यह ऑपरेशन सिंदूर की स्केल, प्रिसिशन और साहस को दर्शाता है।”
नूर खान एयरबेस की अहमियत
नूर खान एयरबेस (पूर्व में PAF चकलाला) कोई साधारण सैन्य अड्डा नहीं है। रावलपिंडी में स्थित यह पाकिस्तान का VVIP और हाई-लेवल मिलिट्री एविएशन सेंटर है। इसकी इस्लामाबाद से नजदीकी (करीब 10 किमी) और इसका डुअल रोल (सैन्य और VVIP ट्रांसपोर्ट) इसे पाकिस्तान के सबसे संवेदनशील हवाई ठिकानों में से एक बनाता है।
यह पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) के C-130 हरक्यूलिस, इल्यूशिन Il-78 रिफ्यूलर्स, और कराकोरम-8 ट्रेनर्स जैसे विमानों का बेस है।
सैटेलाइट तस्वीरों ने खोली हकीकत
स्पेस कंपनी सैटलॉजिक की सैटेलाइट तस्वीरें, जो अर्थ इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म SkyFi ने इंडिया टुडे को उपलब्ध कराईं, नूर खान एयरबेस पर भारतीय हमले की सटीकता को उजागर करती हैं।
10 मई की तस्वीरें दिखाती हैं…
मिसाइल इंपैक्ट साइट: एक कमांड और कंट्रोल यूनिट पूरी तरह तबाह।
VVIP विमान: मिसाइल इंपैक्ट साइट से 435 मीटर दूर एक सफेद गल्फस्ट्रीम G450 जैसा विमान मौजूद, जो पाकिस्तान PM, राष्ट्रपति, और विदेश मंत्रियों के लिए इस्तेमाल होता है।
नुकसान: रनवे पर 19 फीट का क्रेटर, दो सैन्य वाहनों को नुकसान, और बेस की इन्फ्रास्ट्रक्चर को भारी क्षति।
अन्य एयरबेस पर भी तबाही
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने 10 मई को 11 पाकिस्तानी एयरबेस पर सटीक हमले किए, जिनमें शामिल हैं:
रहीम यार खान: रनवे पर 43 फीट का क्रेटर, हवाई अड्डा एक हफ्ते के लिए बंद।
भोलारी: JF-17 थंडर और F-16 फाइटिंग फाल्कन के हैंगर को नुकसान।
मुशाफ (सरगोधा): रनवे पर दो क्रेटर, ऑपरेशन ठप।
जैकोबाबाद: हैंगर और ATC बिल्डिंग को नुकसान।
Maxar Technologies और KAWASPACE की तस्वीरें भी इन हमलों की पुष्टि करती हैं, जिनमें रनवे, हैंगर, और सैन्य सुविधाओं को भारी नुकसान दिखता है।


