Jharkhand News: रामगढ़, हजारीबाग और रांची के बंद घरों से लाखों की संपत्ति चुराने वाले चोर गिरोह का रामगढ़ पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने गैंग के 6 मेंबर्स को अरेस्ट कर कई चोरी के कांडों का खुलासा किया। रविवार को रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चोर गैंग के टेरर को खत्म करने के लिए पुलिस महीनों से जुटी थी। 6 मेंबर्स की गिरफ्तारी से पब्लिक को राहत मिलेगी।
SP ने बताया कि रामगढ़ में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के खुलासे के लिए SIT बनाई गई थी। SIT ने क्लियर किया कि ऑनलाइन जुए में पैसा हारने वालों ने चोर गैंग बनाकर इलाके में दहशत फैलाई थी।
CCTV ने खोला राज
शातिर गैंग बंद घरों को टारगेट करता था। बरकाकाना ओपी एरिया में लगे CCTV में गैंग और चोरी में यूज होने वाली बाइक (JH 24 J 0823) कैद हो गई। बाइक का वेरिफिकेशन करने पर वह कुजू के सुंदरियाबांध निवासी प्रिंस कुमार केसरी के नाम रजिस्टर्ड मिली।
प्रिंस ने बताया कि बाइक उसके भाई संदीप कुमार केसरी यूज करता है। इस लीड के बाद पुलिस ने संदीप को अरेस्ट किया।
संदीप ने उगला सच
संदीप से पूछताछ में वह जल्दी टूट गया। CCTV फुटेज और फोटो देखकर उसने अपने गैंग के बाकी मेंबर्स के नाम उगल दिए। उसकी निशानदेही पर 5 और लोगों को धर दबोचा गया। अरेस्ट हुए मेंबर्स में जागेश्वर कुमार, अनुज कुमार, राजीव कुमार, कमर रजा और सौरभ शर्मा शामिल हैं।
संदीप ने कबूला कि 5 मई को बरकाकाना में वह अपने साथियों के साथ चोरी करने गया था। गैंग प्लांड तरीके से रांची, हजारीबाग और रामगढ़ के बंद घरों में चोरी करता था। चोरी का माल आपस में बांट लिया जाता था। गैंग का मास्टरमाइंड रांची में रहता है। पुलिस ने चोरों से गोल्ड लॉकेट, सिल्वर कॉइन, जूते, स्क्रूड्राइवर, लोहे का सब्बल, 6 मोबाइल फोन और ईयरबड्स बरामद किए।
मास्टरमाइंड की तलाश
SP अजय कुमार ने बताया कि गैंग का सरगना रांची में रहता है और XUV 500 से घूमता है। गैंग मेंबर्स बंद घरों की रेकी करते थे और सरगना को इन्फॉर्म करते थे। यह गैंग इतना प्रोफेशनल था कि आधे घंटे में घर खाली कर फरार हो जाता था। रामगढ़, हजारीबाग और रांची में दर्जनों चोरी की वारदातों में गैंग ने अपनी रोल कबूल लिया है। मेन सरगना को पकड़ने के लिए रेड जारी है।
छापेमारी में रामगढ़ SDPO परमेश्वर प्रसाद, मांडू सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा, टेक्निकल सेल प्रभारी रजत कुमार, कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार और मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार शामिल थे।




